जयपुर। कालाडेरा थाना पुलिस (Kaladera Police Station) ने थाना क्षेत्र के पँचमुखी हनुमान मन्दिर (Panchmukhi Hanuman Mandir) में चोरी (Theft) करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने बताया कि आरोपी ने करीब 50 से अधिक वारदात करना कबूला है। पुलिस प्रकरण में दो आरोपियों तुलसीनाथ व नरेश सोनी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जिला पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण (District Superintendent of Police, Jaipur Rural) मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 10.12.21 को परिवादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवायी की गुवारङी पेट्रोल पम्प के सामने स्थित पंचमुखी रोकडिया हनुमान मन्दिर मे उक्त दिनांक की रात्रि चोर (Thief) मन्दिर मे घुसकर ताला तोड़कर मूर्ति के सिर पर स्थित 5 चाँदी के मुकूट, 10 हाथो के कडे चाँदी के व 2 पैरो के चाँदी के कड़े मूर्ती के गले का चांदी का हार, राम दरबार मन्दिर से दान पेटी बाबाजी की झोली चुराकर (Theft) ले गये आदि। इस पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की गई।
गोविन्दगढ वृताधिकारी राजेश ढाका के सुपरविजन में कालाडेरा थानाधिकारी हरबेन्द्र सिह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा प्रकरण मे आरोपी रामफुल सपेरा ( कालबेलिया जोगी) निवासी भगनिया जोहङा वार्ड नम्बर 25 चिङावा थाना चिड़ावा जिला झुन्झुनु को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी दिन भर गांव-गांव घूमकर कम्बल बेचता तथा कचरा बीनने का काम करते हुये मंदिरो व मकानों की रैकी करता। फिर रात्रि के समय में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना (Theft) को अंजाम देते। आरोपी से अनुसंधान जारी है।
आरोपी ने सोना, चांदी, लोहा, ताम्बा, भैंस, गधे, मूंगफली, चना, लहसून, गेहूँ आदि चुराना (Theft) कबूला:
उन्होंने बताया कि आरोपी ने सवाई माधोपुर के गंगापुर मे, कोटा के हिण्डोली मे, बुन्दी, टोंक के बाडा, देवली मे, दौसा के बटेरी, महुआ, महावीर जी रोड मे, करौली, भरतपुर, अजमेर के केकडी, सीकर, झुन्झुनू, अलवर, जयपुर (Jaipur) के फागी, चाकसू, वाटिका, सांगानेर, चौमूं , चंदवाजी में सोना, चांदी, लोहा, ताम्बा, भैंस, गधे, मूंगफली , चना, लहसून, गेहूँ आदि चुराने (Theft) की घटनाएं करना कबूला है।
पँचमुखी हनुमान मन्दिर में नकबजनी की वारदात करने वाला मुख्य आरोपी रामफुल उर्फ नारायण सपेरा (कालबेलिया) गिरफ्तार मुल्जिम द्वारा करीब 50 से ज्यादा वारदात करना किया स्वीकार प्रकरण में पूर्व मे दो मुल्जिम तुलसीनाथ व नरेश सोनी को किया जा चुका हैं गिरफ्तार मुल्जिम शातिर किस्म का है जो सुने मकानो, मन्दिरों, बंजारो व लुहारो के डेरो मे करता है वारदात
श्रीमान मनीष कुमार अग्रवाल (आई.पी.एस.) जिला पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण द्वारा पुलिस थाना कालाडेरा पर दर्ज प्रकरण 340/21 धारा 457, 384 भादस में त्वरित कार्यवाही कर मुल्जिमान को गिरफ्तार करने के आदेश फरमाये जाने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला जयपुर ग्रामीण श्री धर्मेन्द्र यादव व वृताधिकारी वृत गोविन्दगढ श्री राजेश ढाका के सुपरविजन में श्री हरबेन्द्र सिह उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना कालाडेरा के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर प्रकरण मे मुल्जिम रामफुल उर्फ नारायण सपेरा (कालबेलिया जोगी) को गिरफ्तार किया।
घटना का विवरण:- दिनांक 10.12.21 को परिवादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवायी की गुवारङी पेट्रोल पम्प के सामने स्थित पंचमुखी रोकडिया हनुमान मन्दिर मे उक्त दिनांक की रात्रि समय करीब 2.15 बजे से 3.15 AM के बीच मन्दिर मे घुसकर ताला तोड़कर मूर्ति के सिर पर स्थित 5 चाँदी के मुकूट, 10 हाथो के कडे चाँदी के व 2 पैरो के चाँदी के कड़े मुर्ति के गले का चांदी का हार, राम दरबार मन्दिर से दान पेटी बाबाजी की झोली चुराकर ले गये आदि पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात सरकानों की तलाश जारी की गई
तरीका वारदातः- मुल्जिम दिन भर गांव-गांव घुमकर कम्बल बेचता है तथा कचरा बीनने का काम करते हुये मन्द्रो व मकानों की रैकी करता है फिर रात्रि के समय में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देते है जो शातिर प्रवृति के है। मुल्जिम से अनुसंधान जारी है।
मुल्जिम द्वारा की गई घटनाए- मुल्जिम ने सवाई माधोपुर के गंगापुर मे, कोटा के हिण्डोली मे, बुन्दी, टोंक के बाडा, देवली मे, दौसा के बटेरी, महुआ, महावीर जी रोड मे, करौली, भरतपुर, अजमेर के केकडी, सीकर, झुन्झुनू, अलवर, जयपुर के फागी, चाकसू, वाटिका, सांगानेर, चौमू, चन्दबाजी में सोना चांदी, लोहा, ताम्बा, भैंस, गधे, मुंगफली, चना, लहसून, गेहूँ आदि चुराने की घटनाएं करना बताया है।
गिरफ्तारशुदा मुल्जिम श्री रामफुल उर्फ नारायण नाथ पुत्र स्व. श्री बंशीनाथ, उम्र 35 साल, जाति सपेरा ( कालबेलिया जोगी) निवासी भगनिया जोहङा वार्ड नम्बर 25 चिङावा थाना चिड़ावा जिला झुन्झुनु ।