
- हाईवे पर पिस्टल (Pistol) की नोक पर परिवादी से कार स्वीफ्ट डिजायर को लुटकर ले जाने वाले पिछले एक साल से फरार दो अभियुक्त गिरफ्तार.
- पूर्व मे तीन मुल्जिमान को किया जा चुका है गिरफ्तार.
- पुलिस थाना चौमू जिला जयपुर पश्चिम की बडी कार्यवाही.
जयपुर। जयपुर पश्चिम के चौमूं थाना (Chomu Thana) पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए हाईवे (Highway) पर पिस्टल (Pistol) की नोक पर परिवादी से कार को लुटकर ले जाने वाले पिछले एक साल से फरार चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उनके कब्जे से माल व वाहन स्वीफ्ट डिजायर आरोपियों द्वारा वारदात मे काम मे लिये गये वाहन व पिस्टल (Pistol) को जब्त किया जा चुका है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (DCP West) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि कस्बा चौमू मे दिनांक 02-03-2020 को देर रात्रि परिवादी सांवरमल जाट निवासी डेरया वाली ढाणी तन जैतपुरा तह. चौमूं थाना चौमूं जिला जयपुर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय का पेश की कि मै मेरी गाडी को लेकर मेरे परिवारजन जो खाटूश्यामजी जाकर आ रहे थे को लेने के लिये राधास्वामी बाग सर्किल चौमू आया था।


व उनका इन्तजार कर रहा था कि तीन आदमी सील्वर कलर की डिजायर गाडी में मेरी ओर आये व मेरी से गाडी का गेट खुलवाकर मेरा मुह बन्द कर दिया ओर मेरे पेट पर बन्दूक लगाकर बोले कि गाड़ी से निचे उतर । आवाज करेगा तो गोली मार दूंगा ओर मेरे को बाहर पटक कर मेरी गाडी लेकर जयपुर कि ओर भगा ले गये । मेरा मोबाईल भी ले गये आदि रिपोर्ट पर थाना चौमू पर मुकदमा दर्ज कर माल मुल्जिमान की तलाश प्रारम्भ की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुये अज्ञात मुल्जिमों की तलाश हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम प्रकाश चन्द शर्मा तथा सहायक पुलिस आयुक्त चौमू राजेन्द्र सिहं निर्वाण को विशेष दिशानिर्देश दिये गये व थानाधिकारी चौमू हेमराज सिहं गुर्जर के नेतृत्व मे एक विशेष टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा दिनांक 19-06-2020 को तीन मुल्जिमों संतोष मीणा निवासी अमरसर थाना अमरसर जिला जयपुर, हिमांशु जांगीड हाल निवासी मकान नम्बर 182 इन्द्रा कॉलोनी बनी पार्क थाना बनी पार्क जिला जयपुर व सुरेन्द्र मूल निवासी झिलाई रोड निवाई थाना निवाई जिला टोंक हाल निवासी झालाना डुंगरी मकान नम्बर 715/3 शिव कॉलोनी जयपुर थाना गांधीनगर जिला जयपुर को आर्म्स एक्ट मे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से माल व वाहन स्वीफ्ट डिजायर आरोपीयान द्वारा वारदात मे काम मे लिये गये वाहन व पिस्टल (Pistol) को जब्त की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि ऋषि शर्मा निवासी अम्बाबाडी शिव मंदिर के पास थाना विधाधर नगर हाल मकान 3060 रेगरों की कोटी थाना रामगंज जिला जयपुर व समीर भाटी निवासी आजम विडियो दो मस्जिद रोड मकराना थाना मकराना जिला नागौर। पुलिस ने बताया कि मुल्जिमों के खिलाफ पूर्व मे कई थानो मे हत्या व लूट प्रकरण दर्ज है जिनमे गिरफ्तार होकर न्यायिक अभिरक्षा मे चल रहे है। जिनको प्रोडेक्शन वारन्ट मे गिरफ्तार किया गया है। मुल्जिमों से पूछताछ जारी है ।