
जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस का कालाडेरा थाना पुलिस (Kaladera Police Station) ने रीट परीक्षा 2021 (REET Exam 2021) को लेकर दर्ज प्रकरण में कार्यवाही करते हुये एक ओर डमी परीक्षार्थी (Dummy Examinee) को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) दर्ज प्रकरण में मास्टर माइंड को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।


गोविन्दगढ वृताधिकारी संदीप सारस्वत ने बताया कि 26 सितम्बर 21 को कालू का बास थाना, गोविंदगढ़ (Govindgarh) निवासी धर्मपाल बिछवालिया ने थाने में कालू का बास केंद्र में अभ्यर्थियों की जांच के दौरान दो अभ्यर्थी (Dummy Examinee) ऐसे हैं जिनके पास पर्याप्त मूल आधार कार्ड और प्रवेश पत्र हैं और दोनों स्वयं एक ही नामांकन के अभ्यर्थी हैं। दोनों अभ्यर्थियों पर संदेह है। इसके बाद केंद्र में मौजूद पुलिस बल को सूचना दी और मौके पर मौजूद पुलिस बल को दोनों उम्मीदवारों को सौंप दिया। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि प्रकरण मे पूर्व मे गिरफ्तार मास्टर माईंड अभियुक्त चन्दन कुमार सिंह ने बताया कि मैने राजस्थान में आयोजित रीट परीक्षा 2021(REET-2021) मे दो डमी छात्रों (Dummy Examinee) को भेजा था जिनमे से एक मिथिलेश कुमार जयपुर मे पकड़ा गया था लेकिन एक डमी छात्र सन्तोष कुमार साहू है जिसने दौसा जिले में परीक्षा में शामिल हुआ था। वह नही पकडा गया। पुलिस ने मास्टर माईंड की निशादेही से सन्तोष कुमार साहू निवासी ग्राम खेरी टोल थाना लखनोर जिला मधुबनी बिहार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण में अन्य आरोपी की तलाश व अनुसंधान जारी है। पुलिस मास्टर माइंड सहित 6 लोगो को गिरफ्तार कर चुकी है।