जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास से गांधी जयन्ती के अवसर पर ’प्रशासन गांवों के संग’ (Prasanshan Gaon Ke Sang) एवं ’प्रशासन शहरों के संग’ (Prashaasan Shaharon Ke Sang) अभियानों (Campaign) के राज्य स्तरीय शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ने कहा था कि हमारे किसी भी निर्णय का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिलना चाहिए। उन्होंने पांच लाभान्वितों को पट्टे वितरित कर दोनों अभियानों (Campaign) का राज्य स्तर पर आगाज किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन अभियानों (Campaign) में लगने वाले शिविरों के माध्यम से अधिकारी प्रदेश के गरीब एवं वचिंत वर्गों को राहत प्रदान करें। राज्य सरकार ने गरीबों को उनके आवासों के पट्टे देकर उन्हें राहत देने का निर्णय किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आमजन के सहयोग से ये अभियान (Campaign) सफल होंगे।
कार्यक्रम की शुरूआत में गहलोत ने गांधी जी के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने प्रशासन गांवों के संग एवं शहरों के संग अभियान (Campaign) की मार्गदर्शिका, सर्वोदय विचार परीक्षा से संबंधित ई-बुकलेट तथा भवन विनियम कम्पेडियम का विमोचन भी किया। साथ ही, राजस्थान आवासन मण्डल (Rajasthan Housing Board) के मोबाइल एप की लॉन्चिग एवं इंदिरा गांधी शहरी क्रडिट कार्ड योजना के लाभार्थी पंकज शर्मा को कार्ड वितरित किया।
गहलोत ने गांधी दर्शन म्यूजियम का शिलान्यास एवं महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ गवनेर्ंस एण्ड सोशल साइंसेज का लोकार्पण भी किया। गांधी दर्शन म्यूजियम सेंट्रल पार्क में बनेगा, जबकि कनक भवन में 1.07 करोड़ की लागत से बने महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ गवर्नेंस एण्ड सोशल साइंसेज में गांधीजी से जुड़े शोध कार्य होंगे। महात्मा गांधीजी की शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए प्रशासन एवं सामाजिक कार्याें में अपनी भूमिका निभाने के लिए युवाओं को तैयार करने के उद्देश्य से मुम्बई के टाटा इन्स्टीट्यूट ऑफ सोशल साइन्सेज तथा पुणे स्थित इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड स्कूल ऑफ गवर्नेंस जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों की तर्ज पर इस इन्स्टीट्यूट की स्थापना की गई है।
मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने राज्य स्तरीय लॉन्चिंग के बाद कौशल्या देवी एवं पुष्पा देवी को जेडीए का आवासीय पट्टा, जेसी प्रसाद को आवासन मण्डल का, जड़ाव देवी को नगर-निगम ग्रेटर तथा नेहा को नगर-निगम हैरिटेज का पट्टा वितरित किया। अभियान के लोगो डिजाइन के लिए श्वेता सालूंखे एवं उपासना पाण्डे, टैगलाइन के लिए ऋतिक सिंह राठौड़, एक्रोनिंग के लिए मनीष महात्मा एवं लोगो के वृत्ताकार डिजाइन के लिए पूनम शर्मा को प्रमाण-पत्र एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि अभियान (Campaign) में लगने वाले शिविरों में आमजन को अधिक से अधिक राहत देने के लिए नियमों एवं परिपत्रों का सरलीकरण किया गया है। शिविरों में लाभार्थियों को भू-उपयोग के अनुसार अलग-अलग रंग के पट्टे दिये जाएंगे। आवेदन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि पहली बार अभियान के दौरान टाउन प्लानर एवं अभियंताओं को नगर मित्र बनाया गया है, जो पट्टा लेने आए आवेदकों को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराएंगे।
मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जिस भावना से यह अभियान (Campaign) शुरू किया गया है, उसके अनुरूप कार्य करते हुए प्रशासन अभियान (Campaign) को सफल बनाने में कोई कमी नहीं रखेगा। प्रमुख शासन सचिव राजस्व आनंद कुमार ने प्रशासन गांवों के संग अभियान में होने वाले कार्यो की रूप-रेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि अभियान (Campaign) के दौरान 22 विभागों के विभिन्न तरह के कार्य होंगे। प्रमुख शासन सचिव यूडीएच कुंजीलाल मीणा ने प्रशासन शहरों के संग अभियान की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर राज्य मंत्री परिषद के सदस्य एवं विधायकगण भी उपस्थित थे। जिला प्रमुख, प्रधान, महापौर, नगर परिषद एवं पालिका अध्यक्ष, सरपंच, पार्षद, गांधीवादी विचारक तथा अधिकारी-कर्मचारी भी वीसी के माध्यम से जुड़े।