REET Exam -2021: डमी परीक्षार्थी बिठाने वाला मास्टर माईंड गिरफ्तार, दौसा जिले मे भी डमी परीक्षार्थी बिठाना किया स्वीकार; कई परीक्षाओं में बिठा चुका है डमी परीक्षार्थी

कालाडेरा थाना पुलिस ने रीट परीक्षा 2021 (REET) मे डमी परीक्षार्थी (Dummy Examinee) बिठाने वाले मास्टर माईंड सरगना को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
कालाडेरा थाना पुलिस ने रीट परीक्षा 2021 (REET) मे डमी परीक्षार्थी (Dummy Examinee) बिठाने वाले मास्टर माईंड सरगना को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस के कालाडेरा थाना पुलिस ने रीट परीक्षा 2021 (REET) मे डमी परीक्षार्थी (Dummy Examinee) बिठाने वाले मास्टर माईंड सरगना को दिल्ली (Delhi) से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने बताया कि गिरफ्तार मास्टर माईंड सरगना ने दौसा (Dousa) जिले में भी रीट परीक्षा 2021 (REET Exam- 2021) में डमी परीक्षार्थी बिठाना स्वीकार किया है। यही नहीं आरोपी पूर्व में भी कई परीक्षाओं में डमी परीक्षार्थीयो को परीक्षा दिलवाने की घटनाओ को अंजाम दे चुका है। मास्टर माईंड सरगना चन्द पैसो का लालच देकर डमी परीक्षार्थी (Dummy Examinee) को तैयार करता था। पुलिस आरोपी से अग्रिम पूछताछ में जुट गई है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जिला पुलिस अधीक्षक (District Superintendent of Police), जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि दिनांक 26.09.21 को प्रार्थी धर्मपाल बिछवालिया निवासी कालू का बास थाना गोविन्दगढ (Govindgarh Police Station) जिला जयपुर ने उपस्थित थाना (Kaladera Police Station) होकर एक तहरीरी रिपोर्ट इस आश्य की पेश की श्री कृष्णा महिला महाविद्यालय केंद्र मे अभ्यार्थियों की जांच के दौरान नियुक्त वीक्षक ने केन्द्र पर कार्यालय में सूचना दी की दो अभ्यार्थी है जिनके पास ऑरिजनल आधार कार्ड व प्रवेश पत्र की कॉपी है और दोनो स्वय को एक ही नामांक के अभ्यर्थी बता रहे है। सूचना के आधार पर जांच की तो दोनो अभ्यार्थियो (Dummy Examinee) पर शंका हुई तो केन्द्र में मौजूद पुलिस बल को सूचित किया और मौके पर मौजूद पुलिस बल को दोनो अभ्यार्थियो को सुपुर्द किया। इस पर रिपोर्ट दर्ज कर कालाडेरा थानाधिकारी हरबेन्द्र सिंह को अनुसंधान दिया गया।

उन्होंने बताया कि वृताधिकारी वृत गोविन्दगढ संदीप सारस्वत के सुपरविजन में कालाडेरा थानाधिकारी हरबेन्द्र सिह के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई। प्रकरण मे पूर्व मे गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों से अनुसंधान मे अन्य कई मुल्जिमो का शरीक होना बताया जिस पर थाना स्तर पर टीम का गठन कर प्रकरण के मास्टर माईंड अभियुक्त की तलाश हरियाणा, गुडगांव, फरीदाबाद व दिल्ली में की गई ।

मास्टर माईंड (Master Mind) शातिर प्रवृति का होने के कारण बार बार अपने ठिकाने बदल रहा था जिसके सम्भावित स्थानो पर दबिश देकर आरोपी चन्दन कुमार सिंह निवासी भूई थाना दीनारा जिला रोहताश बिहार (Bihar) को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी पहले आवेदक से मिलकर उसके मूल दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड व परीक्षा का एडमिट कार्ड व स्वंय की फोटो प्राप्त करता है। उसके बाद आवेदक से मिलते जुलते डमी परीक्षार्थी (Dummy Examinee) की तलाश कर चन्द पैसो का लालच देकर परीक्षा में बैठने के लिये तैयार करता है।

आवेदक के आधार कार्ड, पैन कार्ड व एडमिट कार्ड को स्कैनर के द्वारा कांट छांट कर डमी परीक्षार्थी की फोटो लगाता है तथा उसके बाद घटना को अंजाम देता है। जिसने पूर्व में भी कई कम्पीटिशन परीक्षाओं (Competition Exams) में डमी परीक्षार्थीयो (Dummy Examinee) को शामिल करना स्वीकार किया है। प्रकरण में अन्य आरोपी की तलाश व अनुसंधान जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *