
जयपुर। कोटपूतली थाना (Kotputli Police Station) पुलिस (Police) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 50 लाख रुपयों की बाजार कीमत की एक किलो सोने की ईंट (Gold Brick) सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सोने की ईंट (Gold Brick) दिल्ली (Delhi) के चांदनी चौक (Chandni Chok) से चोरी करना कबूला है। पुलिस आरोपी से और पूछताछ कर रही है।
अति पुलिस अधीक्षक कोटपूतली (Superintendent of Police Kotputli) रामकुमार कस्वा ने बताया कि कोटपूतली मे गस्त के दौरान मुखबीर से पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो कस्बा कोटपूतली मे सोना बेचने (Gold Brick) की फिराक में घूम रहा है। जो अभी बानसुर रोड की तरफ पैदल पैदल गया है। पुलिस टीम को सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।


जहां गोकुल वाटिका के पास बानसुर रोड़ पर एक व्यक्ति बताए गए हुलिया के खड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसे रोका और चैक किया गया तो एक कागज के सफेद लिफाफे में एक सोने की ईंट (Gold Brick) जिस पर अंग्रेजी में EMIRATES GOLD, GOLD 1 KILO 9950 EGO लिखा हुआ था।
उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा सोने की ईंट (Gold Brick) को दिल्ली चाँदनी चौक से चोरी करना बताया गया। पुलिस (Police) ने आरोपी के कब्जे से मिली सोने की ईंट (Gold Brick) को जब्त कर आरोपी सुधांशु शर्मा निवासी पुरूषोतमपुरा थाना सरूण्ड जिला जयपुर को गिरफतार किया गया।
अति पुलिस अधीक्षक कोटपूतली रामकुमार कस्वा ने आमजन से अपील की है कि क्षेत्र में चोरी का माल बेचने वालो व खरीदने वालो के संबंध मे सूचना देवें।