केमिकल भरा टैंकर पलटा: टैंकर के पलटने के साथ ही लगी आग, चालक घंभीर घायल

अलवर जिले के प्रतापगढ़ कस्बे पास केमिकल भरे टैंकर (Tanker) में अलसुबह आग लग गई।
अलवर जिले के प्रतापगढ़ कस्बे पास केमिकल भरे टैंकर (Tanker) में अलसुबह आग लग गई।

जयपुर। अलवर जिले के प्रतापगढ़ कस्बे में रात 3 बजे के करीब एक केमिकल से भरा टैंकर (Chemical Filled Tanker) अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर (Tanker) के पलटने के साथ ही भीषण आग (Fire) लग गई। आग लगते ही आस पास के इलाके में अफरा तफरी मच गई।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

टैंकर (Tanker) में लगी आग इतनी भयंकर थी की कई किलोमीटर से आग का धुँआ दिखाई दे रहा था। टैंकर की आग से चार दुकानों का लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया । टैंकर जयपुर से अलवर (Alwar) की ओर जा रहा था।

आग की सूचना पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पंहुचा और स्थिति को नियंत्रण में लेने की कोशिश की गई। इससे पूर्व स्थानीय लोगो ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। आग से टैंकर चालक (Tanker Driver) भी बुरी तरह घायल हो गया जिसे घायलावस्था में जयपुर (Jaipur) रैफर किया गया।

आग को भीषण रूप धारण करते देख लोग अपने घरों से बाहर निकल आये। लोगो में अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल मौके पर बुलाई गई। लेकिन आग पर काबू नहीं पाता देख आस पास के इलाको से भी दमकल मौके पर बुलाई गई तब जाकर करीब 3 घंटे की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया।

उसके बाद क्रेन की सहायता से टैंकर (Tanker) को मौके से हटाया गया। चौमूं कार्यकारी एफ ओ अर्जुन ने बताया कि टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ भरा हुआ था। सम्भावना है कि टैंकर पलटने के बाद उसमे आग लग गई।

घटना की जानकारी लगते ही प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ( (Police) दुर्घटना के कारणों की पड़ताल में जुट गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *