कही अतिक्रमण तो नहीं बना दुर्घटना का कारण?: डंपर ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, दुर्घटना (Accident) में मौके पर ही मौत

डंपर ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, दुर्घटना (Accident) में मौके पर ही मौत
डंपर ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, दुर्घटना (Accident) में मौके पर ही मौत
  • पुलिस ने शव को चौमूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया.
  • पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी पुलिस.

चौमूं ( जयपुर) । चौमूं के थाना मोड़ चौराहे पर आज सुबह एक डंपर ने साइकिल सवार के टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना लगते ही चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर को जप्त कर शव को 108 एंबुलेंस से चौमूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया जहां पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है। उधर घटना का पता चलते ही मृतक के परिजन व सैकड़ों संबंधी चौमूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।मृतक की पहचान चौमूं के वार्ड नंबर 12 निवासी आसुराम बालवानी पुत्र पेशुराम जाति सिंधी के रूप में हुई है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

मृतक मंडी में बारदाना सिलाई का कार्य करता था। हाल ही में कुछ दिन पूर्व ही मृतक की मां के पैरालाइसिस का दौर आया था। मृतक की आर्थिक स्थिति भी सही नहीं बताई जा रही है। ऐसे में अब मृतक के परिजनों के सामने पालन पोषण की समस्या खड़ी हो गई है।

कहीं अतिक्रमण व सड़क के गड्ढे तो नहीं बन गए दुर्घटना (Accident) का कारण :-

जिस थाने चौराहे पर दुर्घटना (Accident) घटित हुई है वह थाना चौराहा पूरी तरह से अतिक्रमण से अटा पड़ा है । अतिक्रमण के चलते चौड़ी सड़कें भी गली बन गई है। दिन में ना जाने कितनी बार यहां पर यातायात जाम की स्थिति बन जाती है कई बार तो हालात यह रहते हैं कि इतनी चौड़ी सड़क होते हुए भी सिर्फ एक वाहन ही निकल पाता है। रेनवाल रोड पर थड़ी, ठेले वालों वह प्राइवेट डिपो का जमावड़ा तो दूसरी ओर वाहनों की अवैध पार्किंग।


अतिक्रमण व अवैध पार्किंग ही दुर्घटना (Accident) का कारण नहीं बन सकते बल्कि यहां पर पेट्रोल पंप के पास वह पीएनबी बैंक के सामने गहरे खड्डे भी दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। हालांकि बरसात को बीते 3 महीने से अधिक हो गए लेकिन फिर भी प्रशासन ने अभी तक इन गड्ढों की सुध तक नहीं ली। ना जाने दिन में कितने ही साधन इन गड्ढों में गिरकर बाल-बाल बचते होंगे। इस चौराहे को राहगीरों द्वारा पैदल क्रॉस करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है ।

ऐसे में यहां का अतिक्रमण वाहन चालकों के साथ-साथ राहगीरों के सामने भी एक मुसीबत खड़ी करता है। अब देखना है कि प्रशासन इन पर कब कार्रवाई कर पाता है। डंपर और साइकिल की टक्कर में दुर्घटना (Accident) का कारण पुलिस जांच में ही सामने आएगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *