साईबर ठग गिरफ्तार: फ्लिपकार्ट पर कीमती सामान (iphone ) ऑर्डर देकर करते था ठगी, करीब 4 लाख की ठगी करने का अनुमान

साईबर क्राईम थाना पुलिस ने फ्लिपकार्ट पर कीमती सामान का ऑर्डर देकर ठगी करने वाले एक साईबर ठग (Cyber Thug) को गिरफ्तार किया है।
साईबर क्राईम थाना पुलिस ने फ्लिपकार्ट पर कीमती सामान का ऑर्डर देकर ठगी करने वाले एक साईबर ठग (Cyber Thug) को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। आयुक्तालय जयपुर (Commissionerate Jaipur) के साईबर क्राईम थाना पुलिस (Cybercrime Police Station) ने एक साईबर ठग (Cyber Thug) को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने बताया कि आरोपी फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर कीमती सामान (iphone ) ऑर्डर देकर ठगी की वारदात करता था। पुलिस के अनुसार आरोपी के द्वारा करीब 4 लाख की ठगी की गयी तथा अन्य कम्पनीयों के साथ भी कीमती सामान ऑर्डर कर ठगी (Cyber Thug) करने का अनुमान है। पुलिस का अग्रिम अनुसंधान जारी है।

अंति0 पुलिस आयुक्त प्रथम अजयपाल लाम्बा ने बताया कि परिवादी फ्लिपकार्ट कम्पनी से की गयी ठगी (Cyber Thug) की वारदात कम्पनी के जयपुर के हब ईंचार्ज को मामला दर्ज कराया कि कोई अनजान व्यक्ति फ्लिपकार्ट पर अलग नाम व पते पर मूल्यवान वस्तुओं के प्रीपेड ऑर्डर करता है। डिलीवरी बाय के द्वारा दिए गए पते पर डिलीवरी देने पर डिलीवरी बॉय से मिलकर पार्सल में से वह मूल्यवान वस्तुएं निकालकर उनकी जगह टूटी हुई पुरानी वस्तुएं डालकर बंद कर दिया व उन सभी पार्सलो को शिपमेंन्ट डिलीवरी बॉय को लौटा दिया और कहा उनको रिजेक्ट कर दीजिए।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

डिलिवरी बॉय ने उन्हें रिजेक्ट करके हब में जमा करा दिया और जैसा कि ऑर्डर प्रीपेड थे। आर्डर कैंसिल होते ही वह पैसा वापस कस्टमर के पास रिफंड हो गया। शिपमेंटस हब में जमा होने के बाद हम हमारे प्रोसेस के अनुसार उनके कंटेंट को इनवॉइस से मैच करते हैं जिसमें यह है पाया गया कि उनमें उपलब्ध सामान इनवॉइस के अनुसार नहीं है। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये सहायक पुलिस आयुक्त साईबर काईम चिरंजीलाल मीणा के सुपरविजन में साईबर थानाधिकारी सतीश चन्द के नेतृत्व में साईबर क्राईम थाना की टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा अथक प्रयासों एवं तकनीकी तरीके से आरोपी को चिन्हित कर व उसके प्राप्त पते की तस्दीक कर (Cyber Thug) आरोपी अशोक कुमार मीणा निवासी ग्राम दौपुर, तहसील बस्सी पुलिस थाना बस्सी, जयपुर को मालवीय नगर जयपुर (Jaipur) से गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। पुलिस आरोपी से अनुसंधान कर आरोपी के अन्य साथियों की तलाश कर रही हैं जिनसे और अधिक वारदात खुलने की सम्भावना है।

आरोपी (Cyber Thug) अशोक कुमार फ्लिपकार्ट कम्पनी पर कीमती सामान ऑर्डर करता था। उसके बाद डिलीवरी बॉय से साठ गांठ कर ऑर्डर के सामान में फेरबदल कर कीमती सामान की जगह अन्य चीजें डालकर वापस पैक कर ऑर्डर कैंसिल कर देता था और पार्सल को वापस कम्पनी में भिजवा देता था। किमती सामान आईफोन, आईपॉडस, डिजिटल वॉच इत्यादी को मार्केट में अच्छे मुनाफे पर बेच देता था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *