
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आज पंजाब (Punjab) दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में हुई चूक पर राजस्थान (Rajasthan) भाजपा प्रदेशाध्यक्ष (BJP State President) ने पंजाब सरकार (Punjab Government) को आड़े हाथो लिया है। भाजपा (BJP) प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने एक वक्तव्य जारी कर पंजाब सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए है।
प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी के आज पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में जो बड़ी चूक हुई है, उसने पंजाब सरकार व पंजाब पुलिस (Punjab Police) की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


इस तरीके की लापरवाही, इतने बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक होना, निश्चित रूप से सवाल खड़े करता है। क्या कांग्रेस कि पंजाब सरकार अक्षम है, लापरवाह है या सुरक्षा व्यवस्था करने में नाकाम है?
उन्होंने कहा कि राजस्थान सहित जहां कांग्रेस पार्टी (Congress) की सरकारें हैं, वहां कानून व्यवस्था बड़ी चुनौती बनी हुई है। पंजाब के मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री (Prime Minister) की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक के कारण इस्तीफा देना चाहिए।
विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री की पंजाब में सुरक्षा में चूक सामान्य बात नहीं है । कांग्रेस इसी विद्वेष की राजनीति के कारण देश में अप्रासंगिक हो गई है, जनता सब देख रही है। इस घटना के बाद देश की जनता अब कांग्रेस को कूड़ेदान में फेंक देगी।