फ्लिपकार्ट में लूट की घटना का 24 घण्टे में पर्दाफाश, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

कोटपूतली थाना पुलिस ने फ्लिपकार्ट (Flipkart) ऑफिस में लूट (Loot) की घटना का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
कोटपूतली थाना पुलिस ने फ्लिपकार्ट (Flipkart) ऑफिस में लूट (Loot) की घटना का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
  • फ्लिपकार्ट (Flipkart) ऑफिस कोटपूतली में लूट की घटना का 24 घण्टे में किया पर्दाफाश.
  • तीन अभियुक्त गिरफ्तार एवं लूट (Loot) की राशि 4,39,220 रूपये बरामद.
  • पैसों के लालच में की थी लूट की साजिश.
  • पिछले तीन चार दिन से बना रहा था लूट की योजना.
  • लूट में अपने भाई व एक दोस्त का लिया सहारा.
  • फ्लिपकार्ट (Flipkart) ऑफिस में कार्य करने वाले संजीव शर्मा ने रची पूरी लूट की साजिश.

जयपुर। जिला ग्रामीण के कोटपूतली थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 02 फरवरी 2021 को कोटपूतली थाना इलाके के फ्लिपकार्ट (Flipkart) ऑफिस से 4,72,342 रूपयों की सनसनीखेज लूट (Loot) की घटना का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से लूट की राशि 4,39,220 रूपये बरामद की हैं।

जयपुर ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि दिनांक 02 फरवरी 2021 को पुलिस थाना कोटपूतली (kotputli thana) को टेलीफोन पर सूचना मिली की फ्लिपकार्ट (Flipkart) ऑफिस कोटपूतली में 02 व्यक्ति पिस्टल दिखाकर लाखों रूपये लूटकर ले गये है। लूट की घटना पर पुलिस अधिकारी तुरन्त मौके पर पहुंचे एवं घटनास्थल का जायजा लिया गया, तो मौके पर एक व्यक्ति संजीव शर्मा मिला। लॉकर पासवर्ड से खुला हुआ मिला।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश था। उच्चाधिकारियों के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मौके की बारीकी से जांच की गई। घटनास्थल से साक्ष्य जुटायें गये एवं साईबर सैल की सहायता प्राप्त कर प्रकरण में गहनता पूर्वक अनुसंधान किया गया एवं अभियुक्तों की लोकेशन का पता लगाया गया ।

पुलिस उप अधीक्षक कोटपूतली दिनेश कुमार, प्रो. पुलिस उप अधीक्षक कोटपूतली रतनाराम देवासी व कोटपूतली थानाधिकारी दिलीप सिंह ने घटना स्थल के आस-पास के फुटेज चैक किये गए एवं संजीव शर्मा से घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई। सूचना के आधार पर नीमकाथाना सीकर में दबिश दी गई।

मुख्य साजिशकर्ता संजीव शर्मा बहुत शातिराना अंदाज में पुलिस टीम को बार-बार गुमराह करता रहा, पर पुलिस टीम ने सी.डी. आर. का गहनता से विश्लेषण कर उच्चाधिकारियों द्वारा पूरी रात जगकर मॉनिटिरिंग की जाती रही। टीम लगातार जयपुर में जगह-जगह दबिश देती रही व अभियुक्त संजीव शर्मा से मनौवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ जारी रही।

अभियुक्तगण संजीव शर्मा पुत्र हजारी लाल शर्मा निवासी हरिपुरा ब्राहमणान थाना मनोहरपुर जिला जयपुर द्वारा पुलिस गिरफ्त से छुटने के लिए शाहपुरा पुलिया पर पुलिस टीम की गाडी को स्टेरिंग को पकड कर पुलिया से नीचे गिराने का प्रयास किया गया । लेकिन पुलिस की सजगता से अपने प्रयास में सफल नहीं हो सका।

इस प्रकार जयपुर में दबिश दी जाकर अभियुक्त गुलशन शर्मा पुत्र हजारी लाल शर्मा निवासी हरिपुरा ब्राहमणान थाना मनोहरपुर जिला जयपुर, राजेश शेरावत पुत्र रामगोपाल शेरावत निवासी दुल्हेपुरा थाना खण्डेला जिला सीकर को दस्तयाब किया गया एवं मुलजिमानों की सूचना पर लूट की राशि 4,39,220/- रूपये बरामद किये गये।

उन्होंने बताया कि अभियुक्त संजीव शर्मा फ्लिपकार्ट (Flipkart) ऑफिस में कार्य करता है। जिसने पैसों के लालच में अपने भाई गुलशन व दोस्त राजेश शेरावत को योजना में शामिल किया। इन्होनें योजना बनाई कि फ्लिपकार्ट (Flipkart) ऑफिस में कार्य करने वाला कर्मचारी नरेन्द्र सिंह दिनांक 01.02.2021 को छुट्टी पर जाने के बाद उसकी जगह मैं काम करूंगा। तब आप पिस्टल एवं नकाबपोश होकर ऑफिस आकर लूट करके ले जाना एवं लॉकर के पासवर्ड संजीव शर्मा द्वारा बताये जाने पर लॉकर खोलकर उक्त लूट की घटना की गई एवं ऑफिस से मॉनिटर लेकर चले गये ताकि सीसीटीवी कैमरों में नहीं आ सकें।

पुलिस अभियुक्तों से गहनता से अनुसंधान कर रही है व घटना में प्रयुक्त पिस्टल व मॉनिटर को अतिशीघ्र बरामद करने का प्रयास कर रही है।

वीडियो के माध्यम से पूरी खबर देखे:-

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *