जयपुर। चौमूं थाना (Chomu Police Station) क्षेत्र के टांटियावास टोल प्लाजा (Tantiawas Toll Plaza) पर अवैध मादक पदार्थ चरस (Charas) के खिलाफ हुई कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थ चरस सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने आरोपी को दिल्ली-जम्मू रोड गुरुदासपुर, पंजाब (Punjab) से दस्तयाब किया। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।
पुलिस उपायुक्त, जिला जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police, District Jaipur West) ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 20.01.2022 को सीआईडी (सीबी) राजस्थान जयपुर के इनपुट पर चौमूं थानाधिकारी हेमराज द्वारा मुल्जिम शेख आरिफ उर्फ मौहम्मद आरिफ के कब्जे से 4.984 किलोग्राम अवैध चरस (Charas) की जब्ती की कार्यवाही की गयी थी। अनुसंधान पर मुल्जिम शेख आरिफ द्वारा उक्त चरस बशीर अहमद मलिक निवासी जम्मू कश्मीर से लेकर आना बताया था।
पुलिस को उक्त मुल्जिम बशीर अहमद मलिक के अमृतसर (Amritsar) से जम्मू की तरफ जाने का इनपुट प्राप्त हुआ। इस पर सहायक पुलिस आयुक्त चौमूं राजेन्द्र निर्वाण सहायक पुलिस आयुक्त के निकट सुपरविजन मे विश्वकर्मा थानाधिकारी रमेश सैनी के नेतृत्व में प्राप्त इनपुट के आधार पर अवैध चरस सप्लाई करने वाले वांछित मुल्जिम बशीर अहमद मलिक की दस्तयाबी एक विशेष टीम का गठन कर अमृतसर, पंजाब रवाना किया गया ।
टीम द्वारा प्राप्त इनपुट के आधार पर दिल्ली-जम्मू रोड गुरुदासपुर (Delhi-Jammu road Gurdaspur), पंजाब से चरस (Charas) सप्लाई करने वाले आरोपी बशीर अहमद मलिक पुत्र मौहम्मद शफी मलिक जाति मलिक मुसलमान उम्र 37 साल निवासी गांव शगन, तहसील खडी थाना खडी जिला रामबन जम्मू कश्मीर को दस्तयाब किया गया। प्रकरण में अनुसंधान बाद मुल्जिम बशीर अहमद मलिक को गिरफ़्तार किया गया। मुल्जिम से अवैध मादक पदार्थ (Charas) के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है।