जयपुर। चंदवाजी थाना पुलिस (Chandwaji Police Station) ने विवाहिता से दुष्कर्म (Rape) कर फोटो वायरल (Photo Viral) करने के की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म (Rape) करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) आरोपी को आज रविवार को न्यायलय में पेश करेगी।
जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण (District Superintendent of Police, Jaipur Rural) मनीष अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 19.01.22 की शाम को एक विवाहिता ने श्यामलाल कुशवाह नाम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि लड़का मुझे स्कूल में आती-जाती को छेड़ता था। मेरे से फोन पर बात करने का दबाव बनाता था तथा धमकाता था कि मैं तेरी झूठी अफवाह फैलाकर बेइज्जती कर दूंगा व जान से मारने की धमकियां देता था।
इस कारण से मैं दबाव में आकर 2016 में उससे बातचीत करने लग गयी थी। वर्ष 2020 में वह मुझे कूकस स्थित एक होटल में ले गया तथा मेरे साथ दुष्कर्म (Rape) कर मेरे अश्लील फोटो ले लिये। फिर मुझे फोटो वायरल करने की धमकियां देकर मेरे साथ कई बार गलत काम किया। गत वर्ष मेरी शादी होने पर मैं जब पीहर में आई तो मेरे पति को मेरे अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर कूकस स्थित होटल में ले गया जहां मेरे साथ दुष्कर्म (Rape) किया।
बाद में मैंने अपना मोबाईल नम्बर बन्द कर दिया तो श्यामलाल ने मेरे पति को धमकाया व मेरे अश्लील फोटो उनको वायरल (Viral) कर दिये। मकर सक्रान्ति के त्यौहार (Festival) पर मैं पीहर में आई तो मुझे उठाकर ले जाने व मेरे पति को जान से मारने की धमकी दे रहा है आदि। इस पर थाने में रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
उन्होंने बताया कि जमवारामगढ़ वृत्ताधिकारी शिव कुमार भारद्वाज के निर्देशन में चन्दवाजी थानाधिकारी जितेन्द्र गंगवानी के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी श्यामलाल उर्फ साहब सिंह कुशवाह (22) निवासी जालोना, उत्तरप्रदेश हाल निवासी अचरोल को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश करेगी।