5 किलो चरस बरामद: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी गई, अजमेर में की जानी थी सप्लाई

CID क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम ने टांटियावास टोल प्लाजा पर  5 किलो अवैध मादक पदार्थ चरस (Charas) सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
CID क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम ने टांटियावास टोल प्लाजा पर 5 किलो अवैध मादक पदार्थ चरस (Charas) सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

जयपुर। CID क्राइम ब्रांच जयपुर (CID Crime Branch Jaipur) की टीम द्वारा सक्रिय मादक पदार्थ (Charas) तस्करों के विरुद्ध लगातार बड़ी कार्रवाइयां की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को टीम ने चौमूं थाना (Chomu Police Stataion) क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने टांटियावास टोल प्लाजा पर 5 किलो अवैध मादक पदार्थ चरस (Charas) सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध (Additional Director General of Police Crime) डॉ. रवि प्रकाश ने बताया कि बरामद की गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी गई है। सीआईडी क्राइम के डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देशन एवं सीआई राम सिंह के नेतृत्व में टीम ने चौमूं थाना क्षेत्र के टाटियावास टोल प्लाजा (Tantiyawas Toll Plaza) के पास चौमूं थाना पुलिस के सहयोग से नाकाबंदी की गई। इस दौरान अमृतसर पंजाब से जयपुर (Jaipur) आ रही प्राइवेट बस में बैठे तस्कर मोहम्मद आरिफ अली पुत्र इकबाल निवासी कुम्हारों का मोहल्ला अजमेर (Ajmer) के पास से 5 किलो चरस (Charas) बरामद की गई।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उप महानिरीक्षक पुलिस अपराध राहुल प्रकाश ने बताया कि आरोपी आरिफ यह चरस (Charas) अजमेर में सप्लाई करने के लिए ले जा रहा था । आरिफ पहले भी कई बार जम्मू कश्मीर व पंजाब (Punjab) से चरस लाकर सप्लाई कर चुका है। पुलिस पूछताछ में आरिफ ने बताया कि वह चरस जम्मू कश्मीर के अनंतनाग निवासी बशीर से लाया है। बसीर यह चरस पाकिस्तान से मंगवाता है और फिर संपूर्ण भारत में मुस्लिम बाहुल्य में रहने वाले तस्करों को सप्लाई करता है।

डीआईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि 3 पैकेट में मिली 5 किलो चरस (Charas) जप्त कर तस्कर आरिफ को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध चौमूं थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी से तस्करी से जुड़े संपूर्ण नेटवर्क के बारे में गहनता से जांच कर रही है। पुलिस पूछताछ जारी है जिससे और भी कई खुलासे होने की सम्भावना है।

उन्होंने बताया कि आरोपी को डिटेन करने वाली टीम में सीआई राम सिंह नाथावत एएसआई दुष्यंत सिंह, हेड कांस्टेबल शाहिद अली व शंकर दयाल शर्मा एवं कांस्टेबल रविंद्र सिंह शामिल थे। इस संपूर्ण कार्रवाई में हेड कांस्टेबल शाहिद अली की विशेष भूमिका रही।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *