
परिस्थितियों में तो हर कोई सफलता पा लेते है जो विपरीत परिस्थितियों को अनुकूल बना सफलता पाते है वे प्रेरणा बन जाते है। आज हम ऐसी ही शख्सियत (Personality) के बारे में बता रहे जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में कैसे सफलता प्राप्त की। आशा है इनकी सफलता की कहानी निश्चित रूप से आपके लिए भी प्रेरणादायक सिद्ध होगी।
डॉ. सुदीप कुमावत ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, गोविंदगढ़ के जीवन परिचय पर नजर डाले तो युवाओं को संघर्ष व विपरीत परिस्थितियों में सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा मिलती है।


परिचय:- डॉ. सुदीप कुमावत जन्म दिनांक:- 7 जनवरी 1985
शिक्षा:- बी.ए.(ऑनर्स भूगोल) राजस्थान कॉलेज
एम.ए.:- अर्थशास्त्र व पीएच.डी. (अर्थशास्त्र विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर)
पीएच.डी. का विषय:- ग्रामीण विकास कार्यक्रम एवं महिला रोजगार
पीएच.डी. :- डॉ. आर. सी. सक्सेना के निर्देशन में पूरी की।
अर्थशास्त्र में नेट व सेट की परीक्षा उतीर्ण की।
राजस्थान कॉलेज में अध्ययन के दौरान नेशनल कैडेट कोर ( NCC) में “सी” सर्टिफिकेट प्राप्त किया जिससे जीवन में एकता और अनुशासन पर चलने की शिक्षा मिली।
कुमावत ने प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल में प्राप्त की कक्षा 10 तक राजकीय माध्यमिक विद्यालय रामपुरा डाबड़ी, व कक्षा 12 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौमूं से उतीर्ण की।
जीवन में संघर्ष:-
डॉ. कुमावत के माता-पिता ब्लाइंड है। इनके पिताजी दोनों आंखों से व माता जी एक आँख से नही देख सकते है।
लेकिन इन विपरीत परिस्थितियों में भी इनके पिता का मनोबल इतना उच्च था कि अपने बच्चों को पढ़ाया व इस मुकाम तक पहुँचाया।
डॉ. कुमावत भी अपनी पढ़ाई के साथ साथ खेती व पशुपालन का कार्य करते और ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में जैतपुरा फैक्ट्री में कार्य करते इन से जो आय प्राप्त होती उससे अपने घर व पढ़ाई का ख़र्च निकालते । डॉ. कुमावत को प्रतिभावान छात्र होने के कारण अर्थशास्त्र विभाग, कुलपति राजस्थान विश्वविद्यालय व सामाजिक संस्थाओं द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती थी।
डॉ. कुमावत ने 2007 से अर्थशास्त्र विषय का अध्यायपन कार्य प्रारम्भ किया:- डॉ. कुमावत ने एम. ए. की परीक्षा उतीर्ण करते ही खंडेलवाल वैश्य महिला महाविद्यालय जयपुर (Jaipur) मे पढ़ना शुरू किया। वर्ष 2010 में चौमूं परिक्षेत्र में टारगेट कॉलेज का संचालन चालू किया।
सांख्यिकी अधिकारी के पद पर चयन:-
मार्च 2016 में प्रथम कार्यग्रहण मारवाड़ जंक्शन, पाली में ब्लॉक सांख्यिकी के पद पर हुआ।
डॉ. सुदीप कुमावत की गोविंदगढ़ में पोस्टिंग अक्टूबर 2018 में हुई।
डॉ. सुदीप कुमावत द्वारा ब्लॉक सांख्यिकी गोविंदगढ़ के पद पर रहते हुए नवाचार:-
- सरकारी योजनाओं की मार्गदर्शिका
- ग्राम सांख्यिकी
- सतत विकास लक्ष्य सूचकांक :- सतत विकास लक्ष्य सूचकांक रिपोर्ट की केन्द्र व राज्य स्तर पर सराहना की गई व पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) ने इस रिपोर्ट को सम्पूर्ण राजस्थान (Rajasthan) में लागू किया और सभी ब्लॉक को निर्देश दिए कि ब्लॉक गोविंदगढ़ की रिपोर्ट की तर्ज पर सभी ब्लॉक रिपोर्ट जारी करे।
विभाग द्वारा अवार्ड/प्रशस्ति पत्र:-
- राज्य स्तरीय पी. सी. महालनोबिस अवार्ड-2019
- संभागीय आयुक्त, जयपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र:- 2020 व 2021में
- उपखंड अधिकारी, चौमूं द्वारा प्रशस्ति पत्र:- 2018,2021 व 2022 में।
युवाओं को सन्देश:-
परिस्थितियों हमेशा एक समान नही रहती है जो व्यक्ति विपरीत परिस्थितियों का मुकाबला सयंम व धर्य से करते है उनको सफलता अवश्य मिलती है आप स्वयं पर विश्वास रखो सफलता आज नही तो कल आपको अवश्य मिलेंगी। आज में जो भी हूँ मेरे माता-पिता व बड़े भाई की वजह से हूँ। मेरे पिताजी ने हमेशा सकारात्मक सोच व उर्जा के साथ कठिनाइयों का मुकाबला किया व हमें हमेशा पढने हेतु प्रेरित किया।