रक्षा अनुसंधान अधिकारी के फ्लेट पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने का प्रयास: 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ की गई मारपीट, चार महिलाए व तीन पुरुष गिरफ्तार

शिप्रापथ थाना पुलिस  ने रक्षा अनुसंधान अधिकारी (Defense Research Officer) के आवंटित फ्लेट पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किये जाने के आरोप मे सात को किया गिरफ्तार है।
शिप्रापथ थाना पुलिस ने रक्षा अनुसंधान अधिकारी (Defense Research Officer) के आवंटित फ्लेट पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किये जाने के आरोप मे सात को किया गिरफ्तार है।

जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस (Shiprapath Police Station) ने रक्षा अनुसंधान अधिकारी (Defense Research Officer) के आवंटित फ्लेट पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किये जाने के आरोप मे चार महिलाओं व तीन पुरुषो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने की घटना को अंजाम देने के लिए 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की। पुलिस (Police) की अग्रिम पूछताछ जारी है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण (Deputy Commissioner of Police, Jaipur South) मृदुल कच्छावा ने बताया कि भारतीय रक्षा अनुसंधान ईकाई (DRDO) के अनुसंधान अधिकारी / संयुक्त सचिव (Defense Research Officer) के पद से सेवानिवृत अधिकारी डॉ. ईश्वर दत्त गाबा व उनकी पत्नी श्रीमती मृदुला गाबा ने राज. आवा. मण्डल से वर्ष 2000 में आवंटित फ्लेट नम्बर 72/27 ए पटेल मार्ग मानसरोवर जयपुर (Jaipur) को आवंटित होने के बाद कब्जा लेकर उक्त फ्लेट के लाँक आदि लगाकर नई दिल्ली (New Delhi) चले गये थे। जहाँ से समय समय पर आकर सार संभाल कर जाते थे।


दिनांक 07.02.2022 को श्रीमती गाबा जब अपने फ्लेट की देखभाल करने आयी तो उसके मकान के लगाये गये गेट के ताले खुले मिले और फ्लेट में रखा घरेलु सामान गायब मिला। इस सम्बन्ध में श्रीमती गाबा की ओर से चोरी का अभियोग थाना शिप्रापथ पर पंजीबद्ध किया जाकर परिवादिया के निवास से सामान चुराने वालों की तलाश हेतु पुलिस टीम सहायक पुलिस आयुक्त मानसरोवर हरि शंकर के सुपरविजन में शिप्रापथ थानाधिकारी महावीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

इसी दौरान दिनांक 10.02.2022 को श्रीमती मृदुला गाबा ने लिखित प्रार्थना पत्र पेश कर बताया कि आज जब मैं अपने रिश्तेदारों के साथ अपने मकान नम्बर 72/27 ए पटेल मार्ग में बैठी थी। तभी मेरे फ्लेट के नीचे जीने की तरफ गैराज पोर्सन में काफी लोगो की आवाज आने लगी तो मैने जाकर देखा कि कुछ लोग घरेलू सामान डाल रहे थे और उस सामान की अपने मोबाईल फोन से फोटो खींच रहे थे व विडियो बना रहे थे। जिनको मैने रोका टोका तो उन लोगो ने मुझसे कहा कि बुढिया तु यहाँ से एक दो दिन बाद चली जायेगी और हम फिर से इस मकान पर कब्जा कर लेगे और तुने विरोध किया तो तुझे हम एससी / एसटी व छुआछूत के केस में फंसा देंगे ।

इस प्रकार वह लोग मुझे धमकिया देने लगे तो मैंने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस की गाडी आयी तो वह लोग एक गाड़ी में बैठकर भाग गये। उसके बाद दिनांक 11.02.2022 को जब मैं अपने मकान 72/27 ए पटेल मार्ग पर गई तो मेरे मकान पर चार पाँच महिलाए व 8-10 आदमी अन्दर बैठे मिले, जिन्होंने मेरे फ्लेट में अपना घरेलू सामान डाल रखा था, जिनको मैंने अपने फ्लेट में इस प्रकार आने व सामान डालकर बैठने का कारण पूछा तो उनमें से एक महिला खड़ी हुई और मेरा गिरेबान पकडकर बोली कि घर मेरा है तू कौन हैं. निकल यहाँ से और उस महिला के अलावा अन्य महिलाओं ने भी मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया व मेरे साथ मारपीट की।

तब मेरे साथ आये परिजनों ने पुलिस को बुलाया तब मौके पर गये पुलिस अधिकारी व जाप्ता ने मकान पर सामान डालकर बैठे 1. राधेश्याम हरिजन, 2, रतन राय , 3. रितिक हरिजन , 4. श्रीमती नारंगी ,5. श्रीमती मंजू 6. श्रीमती बबिता पत्नी गोलू हरिजन व 7. श्रीमती लक्ष्मी सभी निवासी श्योपुर मध्यप्रदेश से उनके इस मकान में आने व सामान डालकर बैठने का कारण पूछा तो बोले कि यह मकान हमने खरीद रखा है जिनसे मकान के कागजात मांगे तो कभी खोना तो कभी चोरी होना बताया जिनसे कागजात चोरी होने व खोने की पुलिस रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा तो बोले कि हमारे पास कोई कागजात नहीं है किन्तु हम इस मकान से बाहर नहीं जायेगे और जो कोई इस मकान से हमे बेदखल करायेगा उसको जिन्दा नहीं छोड़ेगे यह कहते हुये वह लोग श्रीमती गाबा व उसके साथ आये रिश्तेदारो के साथ मारने पीटने पर उतारू हो गये तो उनको मौके पर ही लोक शान्ती बनाये रखने के लिए निरोधात्मक कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार किया गया और दिनांक 11.02.2022 को श्रीमती मृदुला गाबा की ओर से उपरोक्त लोगों द्वारा अपने मकान पर अनाधिकृत रूप से कब्जा करने व मारपीट करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीबद्ध करवाया गया है, जिसका अनुसंधान जारी है।

नोटः- ज्ञातव्य रहे कि श्रीमती गाबा के पति जो कि रक्षा विशेषज्ञ (Defense Research Officer) रहे है जिन्होने पूर्व राष्ट्रपति/मिसाईल मैन स्व. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आजाद साहब के साथ कार्य किया है और देश को रक्षा क्षेत्र मे अनुपम योगदान दिया है। किन्तु कुछ समाज कंटक ऐसे देश सेवा करने वाले अधिकारियों के निवास पर कब्जा करने से भी नहीं चुकते है। मौके पर गिरफ्तार किये गये लोगो के पीछे किन्ही बड़े भूमाफियाओ की भूमिका है, जिसके सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *