जयपुर। आज दिनांक 11.02.2022 को प्रातः 10:15 बजे अजमेर (Ajmer) के रामप्रसाद घाट आना सागर झील (Ana Sagar Lake) पर मोबाइल फोन से सेल्फी लेते हुए एक महिला सन्तुलन बिगडने से आना सागर झील में गिर गयी तथा पानी की गहराई अधिक होने से डूबने लगी।
तभी घाट पर रेस्क्यू के लिए तैनात एसडीआरएफ (SDRF) रेस्क्यू टीम के बचावकर्मी हैड कानि0 बजरंग लाल तथा जवान सुरेश कुमार, कैलाश, अशोक एवं चम्पा ने महिला को डूबते देखा। रेस्क्यू टीम (SDRF) ने कार्यवाही करते हुए पानी में गोता लगाकर नेहा माहेश्वरी निवासी रामनगर, अजमेर शहर को जीवित बोट द्वारा बाहर निकाल लिया।
महिला हादसे से काफी घबरा गयी तथा कुछ बोल नहीं पा रही थी, जिसे टीम ने पानी पिलाया एवं अविलम्ब प्रशासन की मदद से अस्पताल भिजवाने का प्रबंध किया। महिला कुछ बोल नहीं पा रही थी किन्तु हाथ के इशारे से टीम को बार-बार धन्यवाद दे रही थी।
रेस्क्यू टीम के जवानों ने टीम कमाण्डर हैड कानि० बजरंग लाल के नेतृत्व में बहुत ही साहसिक कार्य करके एसडीआरएफ (SDRF) के ध्येय “आपदा सेवार्थ कटिबद्धता” को पूर्णरूप से चरितार्थ किया।
घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय प्रशासन तथा जायरिनों ने एसडीआरएफ (SDRF) रेस्क्यू टीम के जवानों द्वारा किए गये त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन की सराहना की एवं रेस्क्यू टीम को धन्यवाद दिया।