रिश्वत राशि लेते पकड़ा: प्रोपर्टी को यू.डी. टैक्स की सूची से बाहर रखने के एवज में मांगी थी रिश्वत; नगर निगम जयपुर ग्रेटर का संविदाकर्मी गिरफ्तार

नगर निगम जयपुर ग्रेटर से संविदाकर्मी को 9 हजार रूपये की रिश्वत (Bribe) लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
नगर निगम जयपुर ग्रेटर से संविदाकर्मी को 9 हजार रूपये की रिश्वत (Bribe) लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

जयपुर। बुधवार को ए.सी.बी. (ACB) मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर देहात इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुये नगर निगम जयपुर ग्रेटर (Municipal Corporation Jaipur Greater) से संविदाकर्मी को 9 हजार रूपये की रिश्वत (Bribe) लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की जयपुर देहात इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई मेरी प्रोपर्टी को यू.डी. टैक्स की सूची से बाहर रखने तथा मांगी गई राशि न देने पर तीन चार लाख रूपये का यूडी. टैक्स नोटिस जारी करने का भय दिखाकर नगर निगम जयपुर ग्रेटर से अनुबंधित स्पैरो कम्पनी के यू.डी. टैक्स कलेक्टर पंकज चौधरी द्वारा 10 हजार रूपये की रिश्वत (Bribe) राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जिस पर एसीबी जयपुर इकाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तमलाल वर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर मय नीरज भारद्वाज पुलिस निरीक्षक, मानवेन्द्र सिंह, पुलिस निरीक्षक व टीम के जयपुर में ट्रेप कार्यवाही करते हुये पंकज चौधरी निवासी लदाना खुर्द तहसील चाकसू जिला जयपुर, हाल यू.डी. टैक्स कलेक्टर अनुबंधित स्पैरो कम्पनी नगर निगम जयपुर ग्रेटर को परिवादी से 9 हजार रूपये की रिश्वत (Bribe) राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *