REET Exam-2021: अपनी जगह डमी अभ्यर्थी बैठाने वाला गिरफ्तार, गिरफ्तारी के डर से घर से चल रहा था फरार

जयपुर ग्रामीण पुलिस के कालाडेरा थाना पुलिस ने रीट परीक्षा-2021 (REET Exam-2021) में डमी परीक्षार्थी प्रकरण में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जयपुर ग्रामीण पुलिस के कालाडेरा थाना पुलिस ने रीट परीक्षा-2021 (REET Exam-2021) में डमी परीक्षार्थी प्रकरण में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस के कालाडेरा थाना पुलिस (Kaladera Police Station) ने रीट परीक्षा-2021 (REET Exam-2021) में डमी परीक्षार्थी प्रकरण में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। कालाडेरा थाना पुलिस रीट परीक्षा-2021 (REET-2021) डमी परीक्षार्थी (Dummy Examinee) प्रकरण में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

गोविंदगढ़ (Govindgarh) सीओ संदीप सारस्वत ने बताया कि रीट (REET) परीक्षा-2021 में डमी परीक्षार्थी प्रकरण में सुजान सिंह निवासी खीपकापुरा, थाना सुरौठ, जिला करौली (राज.) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने कबूला की उसने अपनी जगह डमी अभ्यर्थी संतोष कुमार साहू को परीक्षा में बैठाया। आरोपी को आईएएस की तैयारी करने वाला अभ्यर्थी बताकर परीक्षा (Exam) बैठाया गया था।

उन्होंने बताया कि प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण चन्दन कुमार सिंह, सचदेव व डमी अभ्यर्थी संतोष कुमार साहू से किये गये अनुसंधान के क्रम में अभियुक्त सुजान सिंह के घर पर दबीश दी जाकर तलाश की गई जो गिरफ्तारी के डर से घर से फरार हो गया था, जिसको कल दिनांक 11.10.2021 को देर शाम गिरफ्तार किया गया।

पुलिस की अग्रिम पूछताछ जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *