जयपुर। छोटे उद्यमियों, फर्म, कारोबारियों को राहत देने के लिए राज्य सरकार (State Government) ने उनके कारोबार का रजिस्ट्रेशन (Business Registration) ब्लॉक स्तर पर करने के आदेश जारी किए हैं । ऐसे में उन्हें अपने कारोबार का रजिस्ट्रेशन (Business Registration) करवाने के लिए जिला मुख्यालय पर आवेदन नहीं करना पड़ेगा तथा कम समय में व स्थानीय स्तर पर आसानी से अपने कारोबार का रजिस्ट्रेशन करवा सकेगा।
ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी (Block Statistics Officer) डाॅ सुदीप कुमावत ने बताया कि पुर्व में राजस्थान बिजनेस रजिस्टर हेतु जिले के सभी उप/ सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी कार्यालयों में बिजनेस रजिस्टर (Business Registration) हेतु केन्द्र स्थापित किए थे। तथा समस्त जिला कलक्टर को पदेन जिला रजिस्ट्रार एवं उप/ सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी अधिकारी को अतिरिक्त जिला बिजनेस रजिस्ट्रार नियुक्त किया था ।
ऐसे में उधमियों, कारोबारियों व फर्म के रजिस्ट्रेशन एवं बीआर नंबर लेने के लिए जिला मुख्यालय पर आवेदन करना होता था । ऐसे में लंबी प्रक्रिया के कारण कारोबारियों को रजिस्ट्रेशन (Business Registration) करवाने में समय अधिक लगने से परेशानी का सामना करना पड़ता था। तथा लंबी प्रक्रिया एवं आवेदन में त्रुटि सुधार समय पर नहीं होने के कारण कई कारोबारी रजिस्ट्रेशन भी नहीं करवा पाते थे।
ब्लॉक स्तर ले सकेंगे बीआर नंबर:
बिजनेस रजिस्ट्रेशन (Business Registration) एवं त्रुटि सुधार के लिए आनलाइन आवेदन करना होता है। ऐसे में सरकार ने बिजनेस रजिस्टर में रजिस्ट्रेशन हेतु ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी को बिजनेस रजिस्ट्रार नियुक्त किया है । आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव डॉ ओमप्रकाश बेरवा ने आदेश जारी कर ब्लॉक स्तर पर बिजनेस रजिस्टर में रजिस्ट्रेशन हेतु ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी को रजिस्ट्रार नियुक्त किया है । जो बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही बीआर नंबर जारी करेगा ।
बीआर नंबर से यह है फायदा:
बिजनेस रजिस्ट्रार कार्यालय में कारोबार की जानकारी भर कर रजिस्ट्रेशन के लिए आनलाइन आवेदन किया जाता है । जिसके बाद संबंधित रजिस्ट्रार जांच कर रजिस्ट्रेशन कर बीआर नंबर जारी करता हैं । बीआर नंबर जारी होने के बाद छोटे उद्यमियों को बैंक से लोन लेने, समय- समय पर सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ आसानी से मिल जाता है तथा कारोबार का रजिस्ट्रेशन (Business Registration) हो जाने से कारोबार वैध हो जाता है ।