जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने मंगलवार को शासन सचिवालय परिसर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्वागत कक्ष (Reception Hall) का लोकार्पण किया। इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ,मुख्य सचिव सहित गहलोत मंत्रिमण्डल के कई सदस्य मौजूद रहे।
स्वागत कक्ष (Reception Hall) में भूतल पर आगन्तुकों के पास जारी करने के लिए काउन्टर, सुरक्षा अधिकारी कक्ष एवं प्रथम तल पर स्वागत कक्ष से संबंधित अधिकारियों के कार्यालय बनाए गए हैं। पूर्व में अस्थाई पास जारी करने के लिए 8 काउंटर थे। अब सामान्य आगन्तुकों के लिए 15 काउन्टर तथा दिव्यांगजनों के लिए अलग से 2 काउंटर बनाए गए हैं। पूरी तरह वातानुकूलित इस स्वागत कक्ष (Reception Hall) में 150 आगन्तुकों के बैठने की सुविधा है। साथ ही बेबी फीडिंग के लिए अलग से सुविधाजनक कक्ष बनाया गया है।
स्वागत कक्ष (Reception Hall) में हैल्प डेस्क को पूरी तरह सूचना युक्त बनाया गया है। यहां राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रदर्शन के लिए डिस्प्ले यूनिट लगाई जाएंगी।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री (Medical and Health Minister) डॉ. रघु शर्मा, परिवहन मंत्री (Transport Minister) प्रतापसिंह खाचरियावास, शिक्षा राज्यमंत्री (Minister of State for Education) गोविंद सिंह डोटासरा, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री (Minister of State for Women and Child Development) श्रीमती ममता भूपेश, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (Minister of State for Forest and Environment) सुखराम विश्नोई, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, सचिवालय के कार्मिक तथा आगन्तुक उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि गहलोत ने ग्रामीण एवं दूरदराज से आने वाले लोगों की सुविधा के लिए शासन सचिवालय (Secretariat) मेें आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्वागत कक्ष (Reception Hall) बनाने की बजट में घोषणा की थी। इसकी क्रियान्विति में यह आधुनिक स्वागत कक्ष करीब 3 करोड़ 12 लाख की लागत से बनाया गया है।