यूक्रेन में फंसे 8 राजस्थानी छात्र जयपुर पहुंचे: हुआ जोरदार स्वागत, राज्य सरकार ने घर तक सुरक्षित पहुंचाने के किये सभी इंतजाम

शुक्रवार को प्रातः यूक्रेन (Ukraine) में फंसे राजस्थान के 8 विद्यार्थी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे।
शुक्रवार को प्रातः यूक्रेन (Ukraine) में फंसे राजस्थान के 8 विद्यार्थी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे।

जयपुर। शुक्रवार को प्रातः यूक्रेन (Ukraine) में फंसे राजस्थान के 8 विद्यार्थी जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पहुंचे, जहां उन्हें उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री (Industries and Commerce Minister) शकुंतला रावत तथा विधायक रफीक खान ने रिसीव कर उनका स्वागत किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य के सभी नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए राज्य सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

ये बच्चे शुक्रवार सुबह बुखारेस्ट (Bucharest) से मुंबई (Mumbai) पहुंचे तथा इसके बाद राज्य सरकार द्वारा सभी व्यवस्थाएं कर फ्लाइट से इन्हें जयपुर लाया गया। जयपुर एयरपोर्ट से राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल द्वारा इन्हें रिसीव कर वाहनों में घर की ओर रवाना किया गया। रावत ने बच्चों से वहां के हालात के बारे में जानकारी ली।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जयपुर (Jaipur) पहुंचे इन छात्रों में अजमेर (Ajmer) जिले से 2 छात्र यश आचार्य और रिषभ दाधीच हैं। पाली जिले से रमेश देवरा, भीलवाड़ा से मानवेन्द्र सिंह राठौड तथा गौरव शर्मा, कोटा से शिवांश गौतम तथा भावेश झालानी तथा उदयपुर से तरुण कुमार नागदा हैं।

अजमेर जिले के यश आचार्य ने बताया कि वे यूक्रेन (Ukraine) में एमबीबीएस में फर्स्ट ईयर के छात्र हैं। उन्होंने बताया कि बुखारेस्ट से मुंबई पहुंचने पर उन्हें लगा ही नहीं कि वे अपने राज्य में नहीं हैं। राज्य सरकार के प्रतिनिधियों ने ना केवल सभी छात्रों से लगातार संपर्क बनाए रखा, बल्कि उनके खाने-पीने से और ठहरने की व्यवस्थाओं का भी पूरा ध्यान रखा।

रावत ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इन बच्चों को उनके घर पहुंचाने के लिए वाहन उपलब्ध कराने से लेकर उनके खाने- पीने और ठहरने की व्यवस्था की गई है, ताकि इन बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

जयपुर पहुंचे सभी बच्चों ने कहा कि वे यूक्रेन (Ukraine) की कठिन परिस्थितियों से निकलकर यहां पहुंचने पर बेहद राहत महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जिस तरह उनका स्वागत किया है और परिवार के सदस्य की तरह उनका ध्यान रखा है, इसे वे कभी भुला नहीं पाएंगे।

उद्योग मंत्री शंकुतला रावत ने कहा कि इन बच्चों के घर वापस आने की जितनी खुशी इनके परिवारजन को है, उतनी ही राहत और खुशी राज्य सरकार भी महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान फाउण्डेशन द्वारा यूक्रेन (Ukraine) में फंसे राज्य के बच्चों से लगातार संपर्क किया जा रहा है। इन बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट्स पर आने वाले राजस्थानियों की बोर्डिग, लॅाजिंग और घर तक पहुँचने तक की व्यवस्था लगातार प्रदान की जाती रहेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *