दुकान में आग लगाने प्रयास: ग्राम खेजरोली में शराब की दूकान में आग लगाने का प्रयास, बदमाशों ने सेल्समैन से भी की मारपीट!

गोविंदगढ़ थाना (Govindgarh Police Station) क्षेत्र के ग्राम खेजरोली स्थित शराब ठेके (Liquor Shop) पर शुक्रवार शाम को सेल्समैन के साथ मारपीट, तोड़फोड़ और ठेके को आग लगाने के प्रयास का मामला सामने आया है ।
गोविंदगढ़ थाना (Govindgarh Police Station) क्षेत्र के ग्राम खेजरोली स्थित शराब ठेके (Liquor Shop) पर शुक्रवार शाम को सेल्समैन के साथ मारपीट, तोड़फोड़ और ठेके को आग लगाने के प्रयास का मामला सामने आया है ।

जयपुर। चौमूं उपखण्ड गोविंदगढ़ थाना (Govindgarh Police Station) क्षेत्र के ग्राम खेजरोली स्थित शराब ठेके (Liquor Shop) पर शुक्रवार शाम को सेल्समैन के साथ मारपीट, तोड़फोड़ और ठेके को आग लगाने के प्रयास का मामला सामने आया है ।

घटना की सूचना पर डीएसपी राजेश ढाका व थानाधिकारी हरिनारायण शर्मा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मामले के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस (Police) संदिग्ध कार के पीछे लग गई ।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 5 बजे 4-5 जने एक स्विफ्ट कार में बैठकर ठेके के सामने आए और शराब खरीदने के बहाने अंदर घुस गए और ठेके (Liquor Shop) के अंदर घुसकर तोड़फोड़ करने लगे ।

सैल्समैन अशोक कुमार 30 साल ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट करने लगे। आरोपी अपने साथ पेट्रोल भी लेकर आए थे और ठेके को जलाने का प्रयास किया । हो-हल्ला मचाने पर आरोपी भाग गए ।

गोविंदगढ़ थानाधिकारी हरिनारायण शर्मा ने बताया कि अभी मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है। दूकान में तोड़फोड़ व आग लगाने का प्रयास किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *