ओ. डी. एफ.प्लस के नवाचारों पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला: सरपंच ने साझा किए अपने अनुभव, सरपंच ने कहा ग्राम पंचायत आदर्श ग्राम के रूप में तभी स्थापित हो सकती है जब उस ग्राम के लोग अपना दायित्व समझें

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ओ. डी. एफ.प्लस (ODF Plus) के नवाचारों पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन होटल हयात, नई दिल्ली में किया गया।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ओ. डी. एफ.प्लस (ODF Plus) के नवाचारों पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन होटल हयात, नई दिल्ली में किया गया।

जयपुर / दिल्ली। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार (Department of Drinking Water and Sanitation, Ministry of Jal Shakti, Government of India) द्वारा ओ. डी. एफ.प्लस (ODF Plus) के नवाचारों पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला (One day National Workshop) का आयोजन होटल हयात, नई दिल्ली में किया गया। इस कार्य शाला में कार्यक्रम से जुड़े राज्यस्तरीय अधिकारी गण एवं राज्यों के नवाचारी ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने भाग लिया।

राजस्थान की पहली ओ. डी. एफ. प्लस (ODF Plus) ग्राम पंचायत जाहोता (Gram Panchayat Jahota), पंचायत समिति जालसू जिला जयपुर (Jaipur) के सरपंच श्याम प्रताप सिह राठौड ने भाग लिया। ओ.डी.एफ. चैम्पियन लीडर सत्र के दौरान उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत आदर्श ग्राम के रूप में तभी स्थापित हो सकती है जब उस ग्राम के लोग अपना दायित्व समझे और स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के मुद्दों पर अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए ओ.डी. एफ. प्लस (ODF Plus) के सभी घटकों पर कार्य करें।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

सामुदायिक सहभागिता एवं श्रमदान के माध्यम से ग्राम पंचायत जाहोता राज्य की पहली ओ.डी.एफ. प्लस (ODF Plus) ग्राम घोषित किया गया। इस उपलब्धि का श्रेय सरपंच (Sarpanch) ने जाहोता (Jahota) की जनता को दिया और कहा कि यदि मेरे गाँव के लोग अगर मेरा सहयोग नहीं करते तो यह उपलब्धि हासिल करना कठीन था ।

विनी महाजन, सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार ने सरपंच के उद्बोधन की मुक्त कंठ से सराहना की एवं जल्द ही ग्राम पंचायत जाहोता भ्रमण की इच्छा जताई।

कार्यशाला के दौरान अरूण बोरूका, अतिरिक्त सचिव भारत सरकार ने इस मॉडल को अपनाने के लिए राज्यों को सलाह दी। निदेशालय, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०), राजस्थान का प्रतिनि करते हुए पराग चौधरी, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी ने 15वें वित्त आयोग से स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों में 30 प्रतिशल राशि के अभिसरण करने की शर्त हटाने एवं मलयुक्त कीचड प्रबन्धन हेतु स्थानीय स्वशासन विभाग से ग्रामीण उपचार हेतु आ रही बाधाओं के निवारण हेतु सुझाव दिया, जिस पर सचिव द्वारा मुख्य सचिव राजस्थान से वार्ता करने का आश्वासन दिया गया।

निदेशालय से बिरेन्द्र सिंह, ऋषि मुदगल, क्षमता संवर्द्धन सलाहकार, प्रज्ञा शर्मा, आई.ई.सी. सलाहकार आदि ने भाग लिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *