लोकार्पण एवं शिलान्यास: ग्राम ढोढ़सर में विकास कार्यो का हुआ लोकार्पण एवं शिलान्यास, विकास कार्यो में जनप्रतिनिधि के साथ साथ जन सहयोग भी नितांत आवश्यक- रामलाल शर्मा

चौमूं उपखण्ड की ग्राम पंचायत ढोढ़सर में विधायक स्थानीय निधि और मयूर यूनिकोटर द्वारा करवाये जा रहे विकास कार्यो का आज लोकार्पण एवं शिलान्यास (Inauguration And Foundation Stone) किया गया।
चौमूं उपखण्ड की ग्राम पंचायत ढोढ़सर में विधायक स्थानीय निधि और मयूर यूनिकोटर द्वारा करवाये जा रहे विकास कार्यो का आज लोकार्पण एवं शिलान्यास (Inauguration And Foundation Stone) किया गया।

जयपुर। चौमूं उपखण्ड की ग्राम पंचायत ढोढ़सर में विधायक स्थानीय निधि और मयूर यूनिकोटर द्वारा करवाये जा रहे विकास कार्यो का आज लोकार्पण एवं शिलान्यास (Inauguration And Foundation Stone) भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा और मयूर यूनिकोटर सीएमडी एस.के. पोद्दार, जिला प्रमुख रमा चोपड़ा, प्रधान रामस्वरूप यादव ने किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सरपंच बीना कंवर ने बताया कि विधायक स्थानीय निधि से ढ़ोढसर सहकारी समिति परिसर में 4 लाख की लागत से सीसी सड़क कार्य और मयूर यूनिकोटर के सीएसआर फंड से 29 लाख की लागत से बस स्टैंड से शिस्यु वाली ढाणी तक बनी सीसी सड़क का लोकार्पण (Inauguration And Foundation Stone) किया गया तथा मयूर यूनिकोटर के द्वारा ढोढ़सर में 25 लाख की लागत से खेल स्टेडियम के निर्माण कार्य का शिलान्यास (Inauguration And Foundation Stone) किया जाएगा।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

विधायक रामलाल शर्मा (MLA Ramlal Sharma) ने कहा कि विकास कार्यो में जनप्रतिनिधि के साथ साथ जन सहयोग की आवश्यकता होती है। साथ ही जिला प्रमुख रमा चोपड़ा, प्रधान रामस्वरूप यादव ने भी आमजन को संबोधित किया।

इस मौके (Inauguration And Foundation Stone) पर पंचायत समिति उप प्रधान कमला चौधरी, भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉ श्याम अग्रवाल, भाजपा (BJP) देहात मंडल गोविंदगढ़ अध्यक्ष साधुराम गुर्जर, महामंत्री जितेंद्र सिंह शेखावत, सिंगोदखुर्द सरपंच प्रतिनिधि त्रिलोक लोछिब, धोबलाई सरपंच रमेश शर्मा, नांगल कला सरपंच शंकर लाल यादव, गुडलिया सरपंच गिरधारी मीणा, सरपंच संघ अध्यक्ष हरदेव देवंदा, भाजपा नेता पवन चोपड़ा, नाथूलाल जाट, सरदार जाखड़, जगदीश यादव, गोपाल डेनवाल, सहकारी समिति अध्यक्ष भंवर देवंदा, सीताराम यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *