जयपुर। जयपुर जिला 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों के शतप्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन (100% COVID vaccination) के लक्ष्य की और अग्रसर है। जिसके अन्तर्गत जिले की कई ग्राम पंचायतों ने शतप्रतिशत वैक्सीनेशन (100% vaccinated) का लक्ष्य प्राप्त किया।
मंगलवार को जयपुर (Jaipur) जिले की शाहपुरा पंचायत समिति (Shahpura Panchayat Samiti) की ग्राम पंचायत बिदारा एवं नवलपुरा, जालसू पंचायत समिति (Jalsu Panchayat Samiti) की ग्राम पंचायत दुर्गा का बास व बरना और आमेर पंचायत समिति (Amer Panchayat Samiti) की ग्राम पंचायत छापराड़ी ने 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को शतप्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन (vaccinated) की दोनों डोज लगावाने की उपलब्धि हासिल की है।
इससे पूर्व जिले की आठ ग्राम पंचायतों ने भी 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों के शतप्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन (vaccinated) की दोनों डोज लगवाने की उपलब्धि हासिल की थी।
इस अवसर पर जिला कलक्टर राजन विशाल ने इन सभी पांच ग्राम पंचायतों के सरपंच को अर्द्धशासकीय पत्र भेजकर बधाई दी है और साथ ही ग्रामवासियों को भी शतप्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल करने पर शुभकामनाएं दी।