मामा-भांजे ने मौज मस्ती व घूमने के लिए की वारदात : दिनदहाडे फायरिंग कर की लूट; पुलिस से बचने के लिए बदली हेयर स्टाइल

सगे मामा भांजे ने मौज मस्ती, घूमने व कर्ज चुकाने के लिये लूट (Loot) की वारदात को अंजाम दे डाला और पुलिस से बचने के लिए बाल कटवाकर हेयर स्टाइल बदल ली। पुलिस ने दोनों को बापर्दा गिरफ्तार किया।
सगे मामा भांजे ने मौज मस्ती, घूमने व कर्ज चुकाने के लिये लूट (Loot) की वारदात को अंजाम दे डाला और पुलिस से बचने के लिए बाल कटवाकर हेयर स्टाइल बदल ली। पुलिस ने दोनों को बापर्दा गिरफ्तार किया।

जयपुर। विद्याधर नगर थाना (Vidyadhar Nagar Police Station) क्षेत्र में आपस में सगे मामा भांजे ने मौज मस्ती, घूमने व कर्ज चुकाने के लिये लूट (Loot) की वारदात को अंजाम दे डाला और पुलिस (Police) से बचने के लिए बाल कटवाकर हेयर स्टाइल बदल ली। पुलिस ने दोनों को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर (Deputy Commissioner of Police, Jaipur North) परिस देशमुख ने बताया कि दिनांक 20.06.22 को विधाधर नगर थाना क्षेत्र में कास रोड माल चौराहा के पास मोटरसाईकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ब्लू स्टार कोरियर कंपनी के कर्मचारी से लूट (Loot) करने के ईरादे से फायरिंग (Firing) कर कोरियर कंपनी के कर्मचारी से बैग छीन ले जाने की घटना का मामला विधाधर नगर थाने में दर्ज किया गया था।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि विधाधर नगर थानाधिकारी वीरेन्द्र कुरील व डीएसटी जयपुर उत्तर प्रभारी रामफूल मीणा के नेतृत्व अलग अलग टीमें गठित की गई। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फूटेज चैक किए गए। फूटेजों के आधार पर संदिग्धों पर दबिश देकर व पहचान करवाकर आरोपियों को चिन्हित किया गया।

विधाधर नगर थानाधिकारी वीरेन्द्र कुरील व डीएसटी जयपुर उत्तर प्रभारी रामफूल मीणा के नेतृत्व अलग अलग टीमें गठित की गई। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फूटेज चैक किए गए। फूटेजों के आधार पर संदिग्धों पर दबिश देकर व पहचान करवाकर आरोपियों को चिन्हित किया गया। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों सूरज निवासी म०न० 16, गौतम विहार, रोड नंबर 17, विश्वकर्मा जयपुर व छुट्टन सैन निवासी गांव बड़ा गांव भाटिया थाना दौलतपुरा जयपुर (Jaipur) को गिरफ्तार किया गया।

घूमने फिरने, मौज मस्ती करने व मकान का कर्ज चुकाने के लिये एक बड़ी वारदात (Loot) करने की बनाई थी योजना:

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हमने घूमने फिरने, मौज मस्ती करने व मकान का कर्ज चुकाने के लिये एक बड़ी वारदात करने की योजना बनाई थी क्योकि बढारना निवासी अभय मीणा से उधारी के पैसों के बदले कुछ दिन पहले ही लिये गये एक देशी पिस्टल व दो कारतूस हमारे पास मौजूद थे। उसी की सहायता से हमने वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी। वारदात में हमने रोड नंबर 9 स्थित कोटक महिन्द्रा बैंक को चुना तथा वहां आने जाने वालों की रैकी करने लगे।

इसी दौरान एक व्यक्ति जो बैंक के अंदर पहले खाली बैग लेकर गया तथा थोड़ी देर बाद बाहर आया तो उसका बैग भरा हुआ था तो हमने सोचा कि इसके पास काफी रूपये होंगे। जिसका हमने वहीं से हमारी अपाची मोटरसाईकिल से पीछा करना शुरू कर कास रोड माल की स्लिप लेन जो कि सुनसान सी लगी पर उसके आगे गाडी लगाकर उसको रोककर फायर कर डराकर बैग छीनकर (Loot) ले गये।

गिरफ्तारी से बचने के लिये अपने लंबे बालों को छोटा करवाकर बदल ली हेयरस्टाईल:

आरोपी रोड नंबर 17 विश्वकर्मा के पास हेयर सैलून की दुकान में काम करते हैं। आरोपी 9 वी कक्षा तक पढे लिखे है। आरोपी सूरज ने पूछताछ पर बताया कि उसने अपने आप को गिरफ्तारी से बचाने के लिये अपने लंबे बालों को छोटा करवाकर हेयरस्टाईल भी बदल ली थी। आरोपियों द्वारा वारदात (Loot) में काम में ली गई पिस्टल बरामद की गई व वारदात के समय इस्तेमाल की गई मोटरसाईकिल को भी बरामद किया गया। आरोपियों से अनुसंधान जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *