सरयू नदी में नहाते वक्त पत्नी को किस करना पति को पड़ा भारी, लोगों ने पति की जमकर की पिटाई ! देखें Viral वीडियो

अयोध्या (Ayodhya) में सरयू नदी (Sarayu River) में नहाते वक्त एक पति और पत्नी को सरेआम रोमांस करना भारी पड़ गया।
अयोध्या (Ayodhya) में सरयू नदी (Sarayu River) में नहाते वक्त एक पति और पत्नी को सरेआम रोमांस करना भारी पड़ गया। Source; social media

अयोध्या (Ayodhya) में सरयू नदी (Sarayu River) में नहाते वक्त एक पति और पत्नी को सरेआम रोमांस करना भारी पड़ गया। गुस्साए लोगो ने पति की जमकर पिटाई कर दी।

अयोध्या में सरयू नदी पर श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए जाते है। लेकिन यहां एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां की सरयू नदी (Sarayu River) में पति-पत्नी स्नान कर रहे थे। इसी बीच पति ने अपनी पत्नी को खुले में ही किस (Kiss) कर लिया। इस दौरान वहां नदी में स्नान कर रहे लोगों की पति पत्नी की इस हरकत पर नजर चली गई। लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए और पति को पत्नी के सामने ही बनियान पकड़ कर पिटाई करते हुए बाहर निकाला।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

लोगो का पिटाई का सिलसिला एक व्यक्ति से शुरू हुआ जो बाद में सामूहिक हो गया। लोगो ने मौके का खूब फायदा उठाया। सबने अपने अपने तरिके से युवक की पिटाई की। मामले का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है। लोगो के इस पर खूब कमेंट भी आ रहे है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *