
जयपुर। चौमूं थाना (Chomu Police Station) क्षेत्र में मार्बल दिलवाने का झांसा देकर धोखाधडी (Cheating) करने का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़ित को ज्यूस पीलाने के बहाने उतार रुपयों का बैग लेकर फरार हो गया।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police Jaipur West) ऋचा तौमर ने बताया कि दिनांक 07-06-2022 को ग्राम डालावास थाना बाढडा जिला चरखीदादरी हरियाणा निवासी परिवादी कुलदीप श्योराण ने चौमूं थाने में एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि प्रार्थी की मार्बल की दुकान ग्राम आलावास में है। प्रार्थी के सम्पर्क में रामचन्द्र पुत्र नामालूम निवासी चौमूं जिसने अपने आपको मार्बल व्यवसायी का परिचित होना बताया तथा कहा कि मेरा किशनगढ़ में एक मार्बल व्यवसायी जानकार है। मैं उससे आपको वाजिब दामों में मार्बल दिलवा दूंगा।


उसकी बात पर भरोसा करके दिनाक 23.05.2022 को चौमू स्थितं सामोद पुलिया के नीचे करीब सांयकाल 6 बजे के लगभग अपनी गाड़ी से चौमूं स्थित उक्त पुलिया के नीचे आया वो व्यक्ति करीब 9 बजे के लगभग मिला। वहां पर एक चाय की दुकान पर हम लोग बैठे फिर उसने कहां कि जिस व्यक्ति के पास अपन लोग जा रहे है वो आज नहीं मिलेगा। इसलिए आप आज तो वापस जावो और कल आना। प्रार्थी दूसरे रोज पुनः 10 बजे के लगभग चौमूं आ गये। उसने कहा कि आप लोग जयपुर 14 नम्बर पुलिया के पास आ जावो फिर वहां से किशनगढ़ चलेंगे। वहां से उसने अपनी गाड़ी आई 20 में हम में से तीन लोग जिसमें प्रार्थी स्वयं तथा रतन गुर्जर, रमेश गुर्जर को अपने साथ बिठा लिया। कहां कि आप लोग इस गाडी मे आ जावो।
प्रार्थी ने अपने बैग जिसमे 9,00,000/- अक्षरे नो लाख रूपये थे। उसकी गाड़ी में हम तीनो लोग मय बैग सहित बैठकर किशनगढ़ की और चले। रास्ते में उसने हम तीनो लोगो को अपनी बोतल से पानी पीलाया और बोला कि वो बंदा किशनगढ नहीं जयपुर है। अपने को वापस जयपुर चलना पडेगा जयपुर की बजाय वो हमे चौमूं आर के हास्पिटल के पास स्थित आर के ज्यूस कार्नर पर ले आया वहां पर हमे ज्यूस पीलाने के बहाने उतार दिया तथा उसका एक साथी जिसका नाम गोपाल राम मीणा बताया उसको हमारे पास छोड़ दिया और बोला की मैं उस व्यक्ति को लेकर आ रहा हूं फिर साथ चलेंगे। 10 मिनट बाद उक्त तथा कथित गोपाल मीणा भी बीडी लाने के बहाने कान पर फोन लगाकर वहां से चलता बना। फिर हमने 10 मिनट पश्चात रामचन्द्र का फोन व साथी रामगोपाल मीणा से सम्पर्क करने की कोशिश की तो दोनों का फोन बंद आया आदि। इस पर रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया ।
थानाधिकारी हेमराज मूंड के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने तथ्यों के आधार पर आरोपी उज्जवल सिंह निवासी गांव बावडी गोपीनाथ मण्डा रीको पुलिस थाना गोविन्दगढ जिला जयपुर (Jaipur) ग्रामीण व रतनलाल गुर्जर निवासी गांव माधोगढ पुलिस थाना खेतडी जिला झुन्झूनू को गिरफ्तार किया गया। पुलिस (Police) का अग्रिम अनुसंधान जारी है।