जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के कोटपुतली थाना पुलिस ने 06 अगस्त को शर्मा पवित्र भोजनालय के मालिक पर हुई फायरिंग (Firing) का चंद घण्टों में खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने भोजनालय के मालिक व कर्मचारियों को जान से मारने की नियत से भोजनालय पर तोडफोड (Sabotage) कर फायरिंग (Firing) की थी।
जिला पुलिस अधीक्षक (District Superintendent of Police) जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा बताया कि दिनांक 06 अगस्त 2021 को रात्रि 09.00 बजे के करीब एन.एच.48 बिजली पॉवर हाउस कोटपुतली (Kotputli) के सामने स्थित शर्मा पवित्र भोजनालय पर 10-12 लड़के खाना खाने के लिए आये। इन लड़कों द्वारा भिण्डी की सब्जी की मांग की गई । भोजनालय पर भिण्डी की सब्जी (Bhindi Curry) नहीं होने के कारण भोजनालय के मालिक द्वारा मना कर दिया गया।
जिस पर खाना खाने आये व्यक्तियों द्वारा रात को देख लेने की धमकी देकर चले गए। समय 12.30 ए. एम. पर उक्त व्यक्ति पुनः भोजनालय पर आए। आते ही भोजनालय के सामान की तोडफोड करना शुरु कर दिया तथा भोजनालय के मालिक मुकेश कुमार व कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए इन पर जान से मारने की नियत से अवैध हथियार (Illegal Weapons) से फायरिंग (Firing) की गई तथा गल्ले में रखे करीब 78,000 रुपये निकाल कर ले गए। इस पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपुतली रामकुमार कस्वां, वृत्ताधिकारी दिनेश कुमार यादव के निर्देशन में थानाधिकारी दिलीप सिंह नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम को अपराधियों के ग्राम नांगडीवास के पास स्थित साबी नदी व नालों में छुपे होने की सूचना मिली।
उन्होंने बताया कि टीम ने साबी नदी व नालों में पहुंचकर गहनता से सर्च अभियान चलाया। रात्रि का समय होने के कारण टीम ने विभिन्न थानों से ड्रेगन लाईट मंगवा कर साथ ही करीब पांच गाड़ियों की हैड लाईट जलाकर करीब पांच घण्टों की मशकत के पश्चात साबी नदी में छुपे हुए तीन आरोपियों को दस्तयाब किया गया। आरोपियों के पास लोडेड हथियार होने कारण पुलिसकर्मियों ने बुलेट प्रूफ जैकिट पहन कर इस ऑपरेशन को सफलता पूर्वक पूर्ण करते हुए तीन अपराधियों ओमप्रकाश निवासी नांगल पण्डितपुरा थाना कोटपुतली जिला जयपुर ग्रामीण, विजय गुर्जर निवासी मोहल्ला बडाबास वार्ड न. 27 कोटपूतली थाना कोटपुतली जिला जयपुर ग्रामीण व सुमेर कुम्हार निवासी पॉवर हाउस के पीछे कोटपुतली थाना कोटपुतली जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल जब्त की है। घटना में प्रयुक्त हथियार व अन्य साथी मुल्जिमों के संबंध में अनुसंधान जारी है।