जेसीबी में बैठ कर दुल्हन लेने निकला दूल्हा, देखे वायरल वीडियो

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral) हो रही है, जिसमें दुल्हा जेसीबी से जा रहा है ।
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral) हो रही है, जिसमें दुल्हा जेसीबी से जा रहा है । Photo @sachkadwahai

आजकल लड़का-लड़की अपनी शादी को खास बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कुछ न कुछ नया कर अपनी शादी को ख़ास यादगार बनाने में लगे रहते है। चाहे वो शादी (Wedding) में बने स्टेज पर अजीबो गरीब उपहार देने से सम्बंधित हो या फिर बारात ले जाने के अलग तरीके।

जो लोग पैसे वाले होते है वे लोग हेलीकाप्टर से भी दुल्हनों को लेने पहुंचते है। इसी वजह से हर कोई सोचता है कि वो अपनी शादी को औरों से बेहतर कैसे बनाए। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral) हो रही है, जिसमें दुल्हा (Groom) जेसीबी (JCB Video) से जा रहा है । इस वीडियो को देख हर कोई हैरान हो रहा है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को sachkadwahai अकॉउंट से अपलोड किया गया है। वायरल (Viral) हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा सजी-धजी जेसीबी में बैठा है वही अपने पीछे लग्जरी गाड़ियों में बारात आ रही है। इस दूल्हे का अपनी दुल्हन को ले जाने का अनोखा अंदाज देखकर कई लोग हैरान रह गए।

सोशल मीडिया (Social Media) पर भी इस दूल्हे की खूब तारीफ हो रही है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी इस (Dulha In JCB Video) दूल्हे का दिलचस्प अंदाज देखकर हैरान रह जाएंगे। दूल्हे ने इन दिनों महंगी शादी के चलन में यह साहसिक प्रयास किया है। दूल्हे की ये कोशिश सभी को पसंद आ रही है।

सड़क पर गाडी से जा रहे किसी ने यह वीडियो बनाली और इंटरनेट पर डाल दी। खैर जो भी हो ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और खूब कमेंट आ रहे है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *