
जयपुर। गैंग रेप (Gang Rape) के मामले में 7 माह से फरार चल रहे पांच हजार रूपये के ईनामी मुख्य अभियुक्त को सामोद पुलिस (Samod Police Station) ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) की अग्रिम जांच जारी है।
जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण (Superintendent of Police, Jaipur Rural) डॉ. राजीव पचार ने बताया कि दिनांक 23.07.2022 को पीडिता ने पुलिस थाना सामोद पर एक रिपोर्ट पेश की कि दोनो आरोपियों फुलचन्द व मुकेश कुमार ने मिलकर ने जबरदस्ती लगातार सामुहिक दुष्कर्म (Gang Rape) किया व धमकी दी, आदि। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान पुलिस उप अधीक्षक वृत गोविन्दगढ द्वारा प्रारम्भ किया गया।


पुलिस उप अधीक्षक वृत्त गोविन्दगढ जिला जयपुर ग्रामीण बालाराम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। अभियुक्त 7 माह से गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे।
सामोद थानाधिकारी पूजा पुनिया ने बताया कि अभियुक्तों के सम्भावित स्थानो पर तलाश की गई। भरसक प्रयास के बावजूद भी अभियुक्तों का पता नही चल सका जिस पर अभियुक्त फुलचन्द व मुकेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 5 हजार रूपये की ईनाम घोषणा की गई। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलित कर ईनामी अभियुक्त फुलचन्द निवासी ईटावा भोपजी थाना सामोद जिला जयपुर को दिनांक 23.02.2023 को गिरफ्तार किया गया।