मौके की तलाश है छूना आकाश है टैग लाइन के साथ ट्विटर चलाने वाले बिहार (Bihar) के समस्तीपुर के रहने वाले अमरजीत जयकर (Amarjeet Jaikar) की मौके की तलाश पूरी हो गई है अब आकाश छूने की बारी है। अमरजीत की सुरीली आवाज अब वास्तविक कदरदानों के कानों में पहुंच गई है।
अमरजीत (Amarjeet Jaikar) बिना किसी वाद्य यंत्र के अपनी सुरीली आवाज में बॉलीवुड (Bollywood) के गाने गाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते आए है। गरीब परिवार के अमरजीत जानते थे की आज नहीं तो कल उनकी वीडियो वायरल (Viral) होगी जो उन्हें वो पहचान दिलाएगी जिसकी वो कोशिश कर रहे हैं।
किस्मत ने अमरजीत (Amarjeet Jaikar) का साथ दिया और एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गई। इस वीडियो पर मशहूर गायक कलाकार सोनू निगम ने भी ट्वीट कर दिया। सोनू निगम (Sonu Nigam) ने लिखा मुंबई में ऑटो ट्यून लगाकर गाने वाले तो हजारो मिलेंगे लेकिन अपनी असली आवाज से मन मोह ले , वही असली गायक है। भाई का नाम अमरजीत जयकर (Amarjeet Jaikar) है और वे मूलतः बिहार के रहने वाले है। ऐसे टैलेंट की कद्र होनी चाहिए।
यही नहीं इस वीडियो पर अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी ट्वीट किया। अब अमरजीत को सोनू सूद का साथ मिल गया है। अब जल्द ही अमरजीत की सुरीली आवाज मुंबई में भी गूंजेगी।
अमरजीत ने खुद बताया है कि उनके पास सोनू सूद सर का फ़ोन आया है। उन्होंने उसे मुंबई बुलाया है। अमरजीत ने इसके लिए सोनू सूद को धन्यवाद भी दिया है।
किस्मत ने अमरजीत की तलाश तो पूरी कर दी है अब देखना होगा अमरजीत अपनी काबिलियत के बल पर कैसे आकाश छू पाते है।