जयपुर। शास्त्री नगर पुलिस (Shastrinagar Police Station) व डी.एस.टी. जयपुर (उत्तर) ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए शातिर मोटर साईकिल चोर (Thief) को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने आरोपी से चोरी की 6 मोटर साइकिलें बरामद की है। पुलिस की पूछताछ जारी है। पुलिस को आरोपी से कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) (Deputy Commissioner of Police, Jaipur (North)) परिस देशमुख ने बताया कि श्रीराम टीला लंकापुरी भट्टा बस्ती जयपुर (Jaipur) निवासी परिवादी हरि राम गुर्जर निवासी कोरियर कम्पनी में काम करता है जो दिनांक 12.03.2022 अपनी मोटर साईकिल स्प्लेण्डर प्लस से विशाल मेडिकल के पास शिवम रेडिमेड की दुकान के सामने खड़ी कर कोरियर देने गया था। 5 मिनट बाद बाहर कर देखा मोटर साईकिल चोरी (Thief) हो गई। इस पर मामला दर्ज कर मोटर साइकिल की तलाश शुरू की गई।
शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम द्वारा दुपहिया वाहन चोरों (Thief) की तरीका वारदात के आधार पर सतत् निगरानी रखकर पहचान एवं तलाश के प्रयास शुरू गए। जिला विशेष जयपुर (उत्तर) के काना राम कानि द्वारा संकलित आसूचना पर कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना शास्त्री नगर द्वारा अपराधी को चोरी की मोटर साईकिल बेचने की फिराक में घूमते हुये अभियुक्त अनिल कुमार योगी उर्फ बन्टी निवासी ग्राम सगतपुरा थाना मनोहरपुर जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया । उक्त वाहन चोर जयपुर शहर में इलाका थाना शास्त्री नगर, भट्टा बस्ती, विश्वकर्मा, आमेर, ब्रह्मपुरी, गलता गेट, विद्याधर नगर आदि थाना क्षेत्रों में विगत 4 साल से सक्रिय है।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त पूर्व में चालानशुदा आदतन शातिर मोटर साईकिल चोरी (Thief) का अपराधी है। अभियुक्त जिस मोटर साईकिल में गलती से चाबी रह जाती है। चाबी लगी मोटर साईकिल पर निगरानी रखकर स्टार्ट कर चोरी (Thief) करके ले जाता है।