पुलिस की अवैध हुक्का व डांस बारो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही: 31 युवक युवतियों को किया गिरफ्तार, पुलिस थाना अशोक नगर, सिन्धी कैम्प, श्याम नगर एवं एयरपोर्ट में 08 आरोपितों को किया गिरफ्तार

 पुलिस आयुक्तालय, जयपुर की सी.एस.टी. (क्राइम ब्रांच) ने 4 अवैध हुक्का (Hookah) व डांस बारो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की।
पुलिस आयुक्तालय, जयपुर की सी.एस.टी. (क्राइम ब्रांच) ने 4 अवैध हुक्का (Hookah) व डांस बारो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की।

जयपुर। पुलिस आयुक्तालय, जयपुर (Police Commissionerate, Jaipur) सी.एस.टी. (क्राइम ब्रांच) ने 4 अवैध हुक्का (Hookah) व डांस बारो (Dance Bar) पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की। पुलिस थाना अशोक नगर, सिन्धी कैम्प, श्याम नगर एवं एयरपोर्ट में 08 आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 65 हुक्का, हुक्का पाईप 131, चीलम – 79, फ्लैवर पैकिट 107, 04 डी.जे. सिस्टम जप्त किया। पुलिस ने शांति भंग में 31 युवक युवतियों को किया गिरफ्तार तथा 69 व्यक्तियों के खिलाफ कोटपा अधिनियम 2003 के तहत कार्यवाही की।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) (Deputy Commissioner of Police (Crime)) परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर शहर (Jaipur) में अवैध हुक्का (Hookah) बार एवं डांस बार में संचालित अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु सीएसटी की ईकाई खलील अहमद के नेतृत्व में गठित की गयी। टीम द्वारा संकलित आसूचना के आधार पर पुलिस थाना अशोक नगर, सिन्धी कैम्प, श्याम नगर व एयरपोर्ट क्षेत्र में अलग-अलग कार्यवाही करते हुये थाना क्षेत्रों में स्थित हुक्का बारों में संचालित अवैध गतिविधियों के खिलाफ सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पादों अधिनियम 2019 एवं राजस्थान ध्वनी नियंत्रण अधिनियम 1963 के तहत 05 प्रकरण दर्ज कर 08 आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 65 हुक्का, हुक्का पाईप 131, चीलम – 79, फ्लैवर पैकिट 107, 04 डी.जे. सिस्टम एवं हुक्का (Hookah) बार में 19 युवक एवं 12 युवतियों को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया तथा 69 व्यक्तियों के खिलाफ कोटपा अधिनियम 2003 के तहत कार्यवाही की गयी।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

होटल पोलो इन बार में अवैध रूप से हुक्का बार (Hookah Bar) संचालित किये जाने पर आरोपित रोहित मीणा निवासी विनोबा भावे नगर पुलिस थाना अनन्तपुरा कोटा हाल डीजे संचालक होटल पोलो इन बार अशोक नगर जयपुर, दीपक स्वामी निवासी जौहरी बाजार पुलिस थाना माणक चौक जयपुर हाल संचालक / मनैजर होटल पोलो इन बार के कब्जे से हुक्का 07, हुक्का पाईप – 07, 07 विभिन्न ब्रांड के फ्लैवर के खुले डिब्बे व म्यूजिक सिस्टम जप्त कर गिरफ्तार किया गया। धुम्रपान करने वाले 02 व्यक्तियों के खिलाफ कोटपा अधिनियम 2003 के तहत कार्यवाही की गयी तथा कार्यवाही के दौरान बार में स्थित लड़के लड़कियों द्वारा उत्तेजित होकर जोर जोर से चिल्लाने एवं हंगामा मचाने पर 18 युवक व 12 युवतियों को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

एसटी को होटल जयपुर सेन्ट्रल मे “ग्लास हाउस बार” में अवैध रूप से हुक्का बार (Hookah Bar) व डी. जे बजाने की सूचना पर आरोपित सतीश शर्मा निवासी थाना सदर जिला आगरा यूपी हाल ग्लास हाउस बार सुपर बाईजर , आशीष मीणा निवासी खोरा मीणा पुलिस थाना आमेर हाल जयपुर के कब्जे से हुक्का 19, हुक्का पाईप 23, चीलम – 26 व 03 प्लास्टिक चिलम व म्यूजिक सिस्टम में पायनीयर मिक्सर 01, माईक 01, हैड फोन 01, पैन ड्राईव 01 को जप्त कर गिरफ्तार किया गया। धुम्रपान करने वाले 55 व्यक्तियों के खिलाफ कोटपा अधिनियम 2003 के तहत कार्यवाही की गयी।

डीऔना रेस्टोरेन्ट एंड कींचन बार मे अवैध रूप से हुक्का बार (Hookah Bar) व देर रात तक डी.जे बजाने की सूचना पर आरोपी णमोकार जैन निवासी संजय सर्किल जयपुर, लोकेश शर्मा निवासी झोटवाडा जयपुर के कब्जे से 08 हुक्के बडे, 27 छोटे हुक्के, 42 हुक्का चिलम, 97 हुक्का पाईप, विभिन्न ब्रांड के फ्लेवर के डिब्बे 78 एवं म्यूजिक सिस्टम में 01 लेपटॉप मय चार्जर, पैन ड्राईव 01, एम्पलीफायर मशीन व 02 बड़े स्पीकर को जप्त कर गिरफ्तार किया गया एवं धुम्रपान करने वाले 12 व्यक्तियों के खिलाफ कोटपा अधिनियम 2003 के तहत कार्यवाही की गयी तथा कार्यवाही के दौरान बार में स्थित लड़के लड़कियों द्वारा उत्तेजित होकर जोर-जोर से चिल्लाने एवं हंगामा मचाने पर 01 युवक को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

एयरपोर्ट जयपुर में गौल्ड सुख मॉल में टेन इलेवन लॉच एण्ड बार में अवैध रूप से हुक्का बार (Hookah Bar) संचालित होने की सूचना पर आरोपी सोनू रावत निवासी पुलिस थाना भिक्यारौन जिला अलमोडा उतराखण हाल कर्मचारी टेन इलेवन लॉच एण्ड बार गोल्ड सुख मॉल के कब्जे से हुक्का – 04, हुक्का पाईप – 04, चीलम – 04 व अफजल फ्लैवर के 02 खुले पैकिट तथा 02 बंद पैकिटों को जप्त कर गिरफ्तार किया गया।

गोल्ड सुख मॉल में टेन इलेवन लॉच एण्ड बार में देर रात्रि तेज आवाज में बिना लाईसेंस एवं अनुज्ञापत्र के डीजे बजाकर करीब 10-12 लडकियां व लडके बैठे पार्टी करने की सूचना पर संचालक निवासी रामपुरा रोड थाना मुहाना सांगानेर जयपुर के कब्जे से ध्वनी प्रदुषण यंत्र (लाउडस्पीकर मय पेन ड्राईव ) को जप्त कर गिरफ्तार किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *