
जयपुर। करधनी थाना पुलिस (Kardhani Police Station) ने बन्द फैक्ट्रीयों से महंगा ताम्बा, एल्युमिनियम चोरी (Theft) करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए मेवाती गैंग के शातिर चोर, कबाड़ियों सहित सात को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने आरोपियों से फैक्ट्रीयों से चुराया हुआ ताम्बा, केबल एवं अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police, Jaipur West) ऋचा तोमर ने बताया कि पिछले कई महिनों से सरना औद्योगिक क्षेत्र में चोरी (Theft) की घटना को गंभीरता से लेते हुए करधनी थानाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली की नाजिर मेवात का रहने वाला है जो कबाड़ी का काम करता है तथा चोरी भी करता है। नाजिर के बारें पता चला कि नाजिर ने अपनी एक चोरी करने की व चोरी का माल खरीदने वाले कबाडियों की गैंग बना रखी है उक्त नाजिर अपने एक साथी कबाडी अब्दुल मेव (उत्तरप्रदेश) को माल सप्लाई करता है।


पुलिस टीम ने अब्दुल मेव के गोदाम पर दबिश दी तो वहां फैक्ट्री से चुरायी हुई केबल, ताम्बा व एल्युमिनियम का सामान व रेल्वे, बिजली लाईन का सामान मिला तथा उक्त गोदाम में रेलवे की बिजली की बडी लाईन के चोरी किया हुआ तार भी बरामद किया गया। पुलिस ने 3-4 कबाडियों के दबिश देकर उनके गोदामों में रखे माल को चैक किया जो संदिग्ध माल था जिसकी भी तस्दीक की जा रही है। जिनसे ओर भी वारदातें खुलने की संभावना है। एम. एम कन्ट्रक्शन फैक्ट्री में चोरी (Theft) होने के संबंध में प्रदीप मोहन ने रिपोर्ट दी है जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
गैंग ने क्षेत्र में कई वारदातों को दिया अंजाम:
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गैंग में लगभग एक दर्जन से अधिक लोग शामिल है तथा अपने साथ लग्जरी वाहन रखते है। उससे दिन में रैकी करते तथा रात में लोडिंग टैम्पों लाकर वारदात को अंजाम देते है। चोर गैंग (Theft Gang) अलग-अलग कबाडियों को माल बेचकर पुनः वारदात के लिए निकल जाती है। परिवादी की फैक्ट्री में पिछले 2-3 माह में उक्त गैंग ने 4-5 बार वारदात को अंजाम दिया है तथा फैक्ट्री में ताला भी अपना लगा दिया है। फैक्ट्री में घुसने के बाद आराम से 2-3 घण्टे अन्दर रहकर लोडिंग टैम्पों में सामान भरकर फरार हो जाते है।
गैंग (Theft Gang) के दिल्ली में बैठे कई कबाड़ियों से है सम्पर्क:
पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला है कि गैंग (Theft Gang) के आधा दर्जन लोग मेवात या उत्तर प्रदेश से लगती सीमा के रहने वाले हैं। जिनका सम्पर्क दिल्ली में बैठे कई कबाड़ियों से सम्पर्क है। यहा से चोरों से ताम्बा, एल्युमिनियम, बिजली के तार, केबल, ट्रांसफार्मर आदि माल खरीद कर गोदाम में इक्कटा कर लेते है तथा बाद में दिल्ली (Delhi) ले जाकर बेच देते है। अभी तक गैंग में शामिल आधा दर्जन चोरों एवं कबाडियों को गिरफ्तार किया जा चुका है व गैंग में शामिल अन्य चोरों व कबाड़ियो की तलाश की जा रही है।
गैंग (Theft Gang) से यह सामान किया बरामद:
पुलिस ने गैंग से 4-5 किवन्टल ताम्बा, एल्युमिनियम का सामान, वारदात में प्रयुक्त एक सेन्ट्रों गाड़ी व एक मोटर साईकिल, करीब 2-2.5 टन बिजली के एल्युमिनियम के तार , करीब 7 किवन्टल कापर वॉयर 100 किलोग्राम पी.वी.सी., आई केबल के वॉयर व नट बोल्ट आदि बरामद किया है।
इनको किया गिरफ़्तार:
पुलिस ने अब्दुल गफुर निवासी गांव कमालपुर थाना अम्बापुर पो. करसाना जिला काशीधाम नगर कांसगंज, मनीष मीणा निवासी गांव वार्ड न. 16 सिघाना थाना सिघाना जिला झुन्झुनु , लालचन्द्र जेठवानी गांव लाखन गोठडी जिला अजमेर हाल- प्लाट न. 107 सेन्टर कॉलोनी रोड न. 8 थाना मुरलीपुरा जयपुर, राजू निवासी सी – ब्लाक विद्याधर नगर हाल भगवती नर्सरी के पास मीणों की ढाणी 14 नम्बर थाना वीकेआई जयपुर, मनमोहन अग्रवाल निवासी प्लाट न. 61 किशोर नगर हनुमान मार्ग मुरलीपुरा थाना मुरलीपुरा जयपुर, नाजिर खान निवासी गांव पलासली वार्ड न. 2 तह तिजारा थाना तिजारा अलवर हाल सी-18 गणेश नगर मरूधर होटल के पास व दिलिप सिंह निवासी ग्राम पो. किशनपुरा तह. सैथल थाना सैथल दौसा हाल- करधनी को गिरफ्तार किया गया।