
जयपुर। जमवारामगढ़ थाना क्षेत्र (Jamwaramgarh Police Station) में महिला कांस्टेबल (Constable) की हत्या (Kill) करने की 20 लाख रुपये की सुपारी लेकर आये बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस (Police) ने हनुमानगढ़ के सुपारी गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।
जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण (District Superintendent of Police Jaipur Rural) मनीष अग्रवाल ने बताया कि गस्त के दौरान दांत माता मंदिर के पास चार संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना मिली। जब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर संदिग्ध (1) समीर खां (2) संदीप कुमार (3) राजेन्द्र कुमार व (4) दीपक कुमार से पूछताछ की व चारों की तलासी ली गई तो उनके पास एक सफेद रंग की थैली में दो जोड़ी कैसरिया रंग के रबड़ के गल्ब्स, एक स्टील का चाकू जो किसी को मारने में सक्षम है तथा फर्जी नम्बर तैयार करने के उपकरण व फर्जी नम्बरों की मोटरसाईकिल मिली जिसके संबन्ध में पूछताछ की गई तो पता चला कि समीर के रिश्तेदारी मामा सद्दाम जो सुरेशिया हनुमानगढ़ में रहता है। द्वारा जयपुर की एक महिला कानि. जो RAC चैनपुरा मे तैनाती है को मारने (Kill) के लिये समीर व उसके साथियों को यह लालच दिया कि समीर के मकान का निर्माण कार्य संपूर्ण करायेगा तथा अन्य को 5-5 लाख रुपये देगा।


सद्दाम द्वारा अपने फोन पर उस महिला की फोटो दिखाई व हुलिया बताते हुए उसके घर से आने वाले दो रास्ते भी दिखाये व तीनों के मोबाईल फोन अपने साथ ले गया ताकि पुलिस उस तक नहीं पहुंच सके। सद्दाम ने अपना डेबिट कार्ड भी कार्य करने में आये खर्चे के लिये समीर को दिया तथा अपने रिश्तेदार साहिद से मोटरसाईकिल दिलाई।
उनके द्वारा जयपुर (Jaipur) से मारने (Kill) के लिये एक बड़ा चाकू खरीदा तथा हाथो के दस्ताने ताकि कोई निशान न रहे। उसके बाद दिनांक 14/11/22 से आज तक चारों आरोपी सायपुरा में उक्त महिला को मारने के लिये दोनों रास्तों में फील्डिंग लगा कर बार बार प्रयास किया। परन्तु सफल नहीं हुए तो महिला कानि. के शाम को वापस घर आने का इन्तजार करने के लिए वे घूमने जमवारामगढ मे आ गये और पकड़े गये।
उन्होंने बताया कि इस संबन्ध में सद्दाम की तलाश की जा रही है जिससे घटना का संपूर्ण खुलासा संभव है। महिला कानि. के पति जो वर्तमान मे हनुमानगढ (Hanumangarh) मे पुलिस कानि. के पद पर तैनात है। उससे भी तफ्तीश की जावेगी। पुलिस द्वारा प्रकरण में अब तक आये अनुसंधान साक्ष्यों के आधार पर गहन अनुसंधान जारी है।