तीन पत्ती गेम की आदत ने बना डाला हत्यारा: बुजुर्ग महिला को मौत के घाट उतारा; उधार चुकाने के लिये थी रुपयों की आवश्यकता

जमवारामगढ़ थाना पुलिस ने खतेहपुरा में वृद्ध औरत की दिन दहाड़े हुई हत्या (Murder) का पर्दाफास करते हुए मुख्य आरोपी सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जमवारामगढ़ थाना पुलिस ने खतेहपुरा में वृद्ध औरत की दिन दहाड़े हुई हत्या (Murder) का पर्दाफास करते हुए मुख्य आरोपी सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। ग्रामीण के जमवारामगढ़ थाना पुलिस (Jamwaramgarh Police Station) ने खतेहपुरा (Khatehpura) में वृद्ध औरत की दिन दहाड़े हुई हत्या (Murder) का पर्दाफास करते हुए मुख्य आरोपी सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने बताया कि आरोपी ऑनलाईन (Online) तीन पत्ती गेम का आदी था जिसने गेम हारने के कारण अपने उधार चुकाने के लिये हत्या की घटना को अंजाम दिया। पुलिस अग्रिम पूछताछ में जुट गई है।

जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण (District Superintendent of Police, Jaipur Rural) मनीष अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 19.10.2021 को खतेहपुरा निवासी परिवादी रामगोपाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरी पत्नि गीता देवी पशुओं को खेतो मे चरा रही थी। जिसकी अज्ञात आरोपियों द्वारा दिनदहाडे धारदार हथियार से सिर व गर्दन पर वार कर हत्या (Murder) कर दोनो पैर को काट कर चांदी के कड़े लूट कर ले गये। जिस पर थाने में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधा प्रारम्भ किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल ने बताया कि वारदात के खुलासे के जमवारामगढ वृताधिकारी शिवकुमार भारद्वाज के सुपरविजन में थानाधिकारी जोगेन्द्र राठौड के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने पवन कुमार निवासी खतेहपुरा थाना जमवारामगढ जिला जयपुर, सूरजमल निवासी खतेहपुरा थाना जमवारामगढ जिला जयपुर, विष्णू निवासी सामोर थाना आंधी जिला जयपुर, उपदेश उर्फ सोनू निवासी बडौली थाना कोलवा जिला दौसा व दिनेश बैरवा निवासी धनावड जिला दौसा को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि कई विशेष टीमों का गठन किया गया। साईबर सैल द्वारा तकनीकी विश्लेषण किया गया। गठित पुलिस टीमो द्वारा करीब 700 व्यक्तियों से पूछताछ की गई व लगातार ग्राम खतेहपुरा में पुलिस टीम द्वारा कैम्प बनाये रखा व मुखबीर खास से प्राप्त छोटी से छोटी सूचना की गम्भीरता से तस्दीक की गई। पुलिस द्वारा लगातार किये गये प्रयासो एवं संदीग्ध व्यक्तियों के संबंध में प्राप्त सूचनाओं के आधार पर ग्राम खतेहपुरा व क्षेत्र में मुल्जिमान की पतारसी की गई। जिसके परणाम स्वरुप मुखबीर खास की सूचना प्राप्त होने पर उसकी तस्दीक की गई तो संदीग्ध आरोपी पवन का नाम सामने आने पर गहनता से पूछताछ की गई तो उसने प्रकरण की घटना कारित करना स्वीकार किया।

उन्होंने बताया कि आरोपी पवन ने पूछताछ में बताया की वह मोबाईल में ऑनलाईन तीन पत्ती गेम खेलने का आदी होने के कारण तीन पत्ती में रुपये हारने के कारण उसे अपने उधार चुकाने के लिये रुपयों की आवश्यकता थी, जिसको पूर्व से यह जानकारी थी की हमारे गांव की औरते पैरो में चांदी के कडे पहनती है और पशु चराने के लिये जंगल में अकेली जाती है। आरोपी को मृतका (Murder) के बारे में पूर्व से यह जानकारी थी की यह इस खेत में अकेली भैसे चराती है।

कुल्हाडी से वार कर महिला की हत्या (Murder) की:

इस कारण उसने मृतका गीता शर्मा को वारदात के लिये चुना व अपने साथ कुल्हाडी लेकर गया। गांव का होने के कारण उस पर किसी ने शक नहीं किया और वह बड़ी आसानी से मृतका (Murder) के पास पहुंचा और उसको बातो में लगाकर पहले पीछे से कुल्हाड़ी से सिर में वार किया व उसके बाद लगातार दो वार कुल्हाड़ी से गर्दन व सिर में चोट मारी जिससे वह अचेत हो गई व चिल्ला नही पायी। उसके बाद कुल्हाड़ी से दोनो पैरो को काट कर चांदी के कड़े व कुल्हाड़ी को अपने साथ लेकर चला गया। आरोपी ने पूछताछ में लूटा गया एक कड़ा अपने पड़ौसी सूरज को बेचने के उद्देश्य से देना बताया है व दूसरा कड़ा विष्णू व उपदेश उर्फ सोनू के मार्फत दिनेश को बेचना बताया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *