जयपुर। आवासन आयुक्त (Housing Commissioner) पवन अरोडा ने गुरूवार को जगतपुरा (Jagatpura) सीबीआई फाटक से इंदिरा गांधी नगर के बीच करीब 5 कि.मी. लम्बे गंगा मार्ग (Ganga Marg) अवलोकन किया। राजस्थान आवासन मण्डल (Rajasthan Housing Board) ने इस सम्पर्क सड़क के सुदृढीकरण एवं सौन्दर्यकरण का कार्य शुरू कर दिया है। जल्द ही यह जयपुर (Jaipur) की 200 फीट चौडी ऎसी शानदार सड़क होगी जिस पर वाहन बिना किसी अवरोध के दौड सकेंगे और रेल्वे लाइन के समानान्तर बनने वाले हरे-भरे ट्रेक पर लोग जॉगिंग एवं वॉकिंग का आनन्द भी उठा सकेंगे।
आवासन आयुक्त पवन अरोडा ने मण्डल अभियन्ताओं को काम में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने जगतपुरा सीबीआई फाटक से खातीपुरा फ्लाई ओवर (इन्दिरा गांधी नगर) तक निर्माणाधीन कार्य की प्रगति की जानकारी ली।
आवासन आयुक्त ने बताया कि राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा विकसित इंदिरा गांधी नगर से गुजरने वाला गंगा मार्ग (Ganga Marg) जयपुर के मास्टर प्लान की नियोजित सड़क है। यह इंदिरा गांधी नगर एवं जगतपुरा को नेशनल हाईवे-21 तथा सेटेलाइट टाउन बस्सी से जोडती है साथ ही आगरा रोड एवं रिंग रोड से भी कनेक्ट करती है। आने वाले समय में साउथ जयपुर की यह सबसे प्रमुख सड़क रहेगी। आवासन मण्डल की इंदिरा गांधी नगर एक्सटेंशन योजना तथा सिरोली में प्रस्तावित नई योजनाओं तक पहुंच का माध्यम भी इसी राह से होकर गुजरेगा।
अरोड़ा ने बताया कि वर्तमान में इस रोड पर ट्रेफिक लोड लगातार बढ रहा है। जिसे देखते हुए मण्डल इस सड़क को महल रोड की तर्ज पर 4800 लाख रूपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक से सिक्स लेन सड़क के रूप में विकसित करने की योजना पर काम कर रहा है।
आवासन आयुक्त ने बताया कि रेल्वे ट्रेक के समानान्तर खूबसूरत लैंड स्केपिंग कर ग्रीनरी विकसित करने तथा जॉगिंग ट्रेक विकसित करने का निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि एक भी वृक्ष को काटा नहीं जाए। उन्होंने बताया कि योजना के प्रथम चरण में चैनेज (0.00 से 1700.00 मीटर) लम्बाई में सडक खुदाई का कार्य किया जा चुका है।
निरीक्षण के दौरान मण्डल के मुख्य अभियन्ता के.सी. मीणा, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर, उप आवासन आयुक्त टी.एस. मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।