जयपुर। चंदवाजी थाना पुलिस (Chandwaji Thana Police) व डी. एस. टी. ने पाँच लाख रूपये की स्मैक (Smack) के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार है। पुलिस (Police) ने आरोपियों के पास से 47 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक (Smack) भी जब्त की है।
जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण (District Superintendent of Police, Jaipur Rural) मनीष अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार शाम को डीएसटी प्रभारी हेमराज उप निरीक्षक को सूचना मिली थी कि जयपुर- दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजश्री होटल से आगे सर्विस रोड पर तीन लड़के बैठे हैं जिनके पास मादक पदार्थ स्मैक (Smack) है।
जिस पर चन्दवाजी थानाधिकारी जितेन्द्र गंगवानी, कानि रामस्वरूप, कानि हरलाल एवं कानि चालक विनोद कुमार व डी. एस. टी. प्रभारी हेमराज, सत्येन्द्र हैड कानि, राजपाल सिंहं कानि तथा मुकेश कानि के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर सूचना के मुताबिक पहुँचे।
जहाँ पर संदिग्ध तीनों युवक सर्विस रोड पर बैठे हुए दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिनमें दो युवकों देवेन्द्र सिहं निवासी लखेर थाना चन्दवाजी जिला जयपुर व हरिसिहं निवासी लखेर थाना चन्दवाजी जिला जयपुर को पकड़ा गया जबकि एक युवक मौके से भागने में सफल हो गया।
पुलिस (Police) ने बताया कि तलाशी में देवेन्द्र सिंह के कब्जे से 30 ग्राम तथा हरिसिंह से 17 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक (Smack) जब्त की गयी।