कविता कुमावत ने 30वीं सीनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक किया हासिल, क्षेत्रवासियों में ख़ुशी की लहर

कविता कुमावत ने तकोको कोटा में आयोजित 3 दिवसीय 30वीं सीनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप (Senior Taekwondo Championship) में स्वर्ण पदक हासिल किया।
कविता कुमावत ने तकोको कोटा में आयोजित 3 दिवसीय 30वीं सीनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप (Senior Taekwondo Championship) में स्वर्ण पदक हासिल किया।

जयपुर। किशनगढ़ रेनवाल (Renwal) तहसील के गांव लूनियावास क्षेत्र की रहने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो (National Taekwondo) खिलाड़ी कविता कुमावत ने तकोको कोटा (kota) में 19 नवम्बर से 21 नवम्बर तक आयोजित 3 दिवसीय 30वीं सीनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप (Senior Taekwondo Championship) में स्वर्ण पदक (Gold Medal) हासिल कर एक बार फिर प्रदेश, क्षेत्र व परिजनों का नाम रोशन कर दिया है।

इस उपलब्धि के साथ कविता का चयन आगामी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता (Competition) के लिए भी हो गया है। कविता के पिता संतोष कुमावत का कहना है कि आर्थिक हालातों के बावजूद व संसाधनों के अभाव में भी कविता का उत्साह कम नहीं हुआ है, बल्कि उन्होंने अपने जज्बे को कायम रखते हुए प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

कविता कुमावत की इस उपलब्धि से क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि कविता ने राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में पदक अपनी झोली में डाले हैं। उन्होंने कविता को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *