भारतीय हैडबॉल संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष (भारत) बने कुमावत, कई संस्थाओ ने किया सम्मान

 

जिले के श्रीमाधोपुर शहर के आशुतोष कुमावत को भारतीय हैडबॉल संघ (Indian Handball Association) का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया ।
जिले के श्रीमाधोपुर शहर के आशुतोष कुमावत को भारतीय हैडबॉल संघ (Indian Handball Association) का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया ।

सीकर (हरिओम कुमावत)। जिले के श्रीमाधोपुर (Shrimadhopur) शहर के राजीव कॉलोनी वार्ड नंबर 6 में रहने वाले आशुतोष कुमावत (Ashutosh Kumawat) पुत्र राजेंद्र प्रसाद कुमावत को भारतीय हैडबॉल संघ (Indian Handball Association) का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया ।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

आशुतोष कुमावत (Ashutosh Kumawat) ने बताया कि ओलम्पिक दिवस (olympic day) पर बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज (Balaji Engineering College) में भारतीय खेल एवं शिक्षा परिषद (Indian Council of Sports and Education) व राजस्थान खेल एवं शिक्षा परिषद (Rajasthan Council of Sports and Education) के तत्वाधान में भारतीय हैडबॉल संघ (Indian Handball Association) की मीटिंग का आयोजन हुआ , जिसमे भारत के सभी राज्यों से खेल पदाधिकारी व कोच उपस्थित हुए । जिसमे आशुतोष कुमावत को खेल क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने व खेलो को अधिक से अधिक बढ़ावा दिलाने के लिये मीटिंग में सर्वसम्मति से भारतीय हैडबॉल संघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया ।

आशुतोष कुमावत ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नेतृत्व करते हुए अनेक स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं व राष्ट्रपति (अवॉर्ड) पुरस्कार व राज्यपाल (अवॉर्ड) पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके है । मीटिंग में खेलों का विस्तार व विकास करने व हैडबॉल खेल को गाँवो गाँवो तक बढ़ावा देने के लिये विशेष चर्चा की ।

इस दौरान मीटिंग में चेयरमैन प्रेम सिंह राठौड़ , अध्यक्ष आशुतोष कुमावत , उपाध्यक्ष के.के.वाडिया , महासचिव एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह , कोषाध्यक्ष एडवोकेट भागचंद कुमावत , सचिव अजय सिंह , अनिल कुमार गौड़ , ऋतुराज सिंह , टेक्निकल डायरेक्टर मीतकमल , महावीर सिंह शेखावत , गजेंद्र सिंह राठौड़ , विजेंद्र सिंह , हर्षवर्धन सिंह राठौर , सुभाष बरवड आदि लोग उपस्थित रहे। 

आशुतोष कुमावत को भारतीय हैडबॉल संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर शहर के लोगों ने खुशी जाहिर की व लाडली संस्थान ,  चैम्पियन ग्रुप श्रीमाधोपुर सीकर , चैम्पियन स्पोर्ट्स एकेडमी , चैम्पियन डिफेंस अकादमी , चैम्पियन डांस एकेडमी, चैम्पियन स्पोर्ट्स एंड न्यूट्रिशन हाउस , सूरजभान स्पोर्ट्स एकेडमी , अखाड़ा द फिटनेस जोन श्रीमाधोपुर आदि संस्थाओ ने उनका सम्मान किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *