
सीकर (हरिओम कुमावत)। जिले के श्रीमाधोपुर (Shrimadhopur) शहर के राजीव कॉलोनी वार्ड नंबर 6 में रहने वाले आशुतोष कुमावत (Ashutosh Kumawat) पुत्र राजेंद्र प्रसाद कुमावत को भारतीय हैडबॉल संघ (Indian Handball Association) का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया ।


आशुतोष कुमावत (Ashutosh Kumawat) ने बताया कि ओलम्पिक दिवस (olympic day) पर बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज (Balaji Engineering College) में भारतीय खेल एवं शिक्षा परिषद (Indian Council of Sports and Education) व राजस्थान खेल एवं शिक्षा परिषद (Rajasthan Council of Sports and Education) के तत्वाधान में भारतीय हैडबॉल संघ (Indian Handball Association) की मीटिंग का आयोजन हुआ , जिसमे भारत के सभी राज्यों से खेल पदाधिकारी व कोच उपस्थित हुए । जिसमे आशुतोष कुमावत को खेल क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने व खेलो को अधिक से अधिक बढ़ावा दिलाने के लिये मीटिंग में सर्वसम्मति से भारतीय हैडबॉल संघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया ।
आशुतोष कुमावत ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नेतृत्व करते हुए अनेक स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं व राष्ट्रपति (अवॉर्ड) पुरस्कार व राज्यपाल (अवॉर्ड) पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके है । मीटिंग में खेलों का विस्तार व विकास करने व हैडबॉल खेल को गाँवो गाँवो तक बढ़ावा देने के लिये विशेष चर्चा की ।
इस दौरान मीटिंग में चेयरमैन प्रेम सिंह राठौड़ , अध्यक्ष आशुतोष कुमावत , उपाध्यक्ष के.के.वाडिया , महासचिव एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह , कोषाध्यक्ष एडवोकेट भागचंद कुमावत , सचिव अजय सिंह , अनिल कुमार गौड़ , ऋतुराज सिंह , टेक्निकल डायरेक्टर मीतकमल , महावीर सिंह शेखावत , गजेंद्र सिंह राठौड़ , विजेंद्र सिंह , हर्षवर्धन सिंह राठौर , सुभाष बरवड आदि लोग उपस्थित रहे।
आशुतोष कुमावत को भारतीय हैडबॉल संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर शहर के लोगों ने खुशी जाहिर की व लाडली संस्थान , चैम्पियन ग्रुप श्रीमाधोपुर सीकर , चैम्पियन स्पोर्ट्स एकेडमी , चैम्पियन डिफेंस अकादमी , चैम्पियन डांस एकेडमी, चैम्पियन स्पोर्ट्स एंड न्यूट्रिशन हाउस , सूरजभान स्पोर्ट्स एकेडमी , अखाड़ा द फिटनेस जोन श्रीमाधोपुर आदि संस्थाओ ने उनका सम्मान किया।