
जयपुर। पंडित डॉ. रविंद्र आचार्य अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता ने मुंबई (Mumbai) में विश्व विख्यात फिल्म म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) से उनके घर मुलाकात की। इस अवसर पर रविंद्र आचार्य ने विश्व विख्यात म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी से उन्होंने कई धार्मिक बातों पर चर्चा की। आने वाली 27 नवंबर को बप्पी लहरी का जन्मदिन (Bappi Lahiri Birthday) आने वाला है।
आपको बतादे कि बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) ने मात्र तीन वर्ष की आयु में ही तबला बजाना शुरू कर दिया था जिसे बाद में उनके पिता के द्वारा और भी गुर सिखाये गये। बॉलीवुड (Bollywood) को रॉक और डिस्को से रू-ब-रू कराकर पूरे देश को अपनी धुनों पर थिरकाने वाले मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) ने कई बड़ी छोटी फिल्मों (Films) में काम किया है। बप्पी दा ने 80 के दशक में बालीवुड को यादगार गानों की सौगात दे कर अपनी पहचान बनाई।


बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) जिनका असली नाम अलोकेश लाहिड़ी है का जन्म 27 नवंबर 1952 (Bappi Lahiri Birthday 27 November) को जलपैगुड़ी पश्चिम बंगाल में हुआ था। इनके पिता का नाम अपरेश लाहिड़ी तथा मां का नाम बन्सारी लाहिड़ी है।
इस मुलाकात के बाद कल्याण जाना दादा साहब फाल्के आईकॉन अवॉर्ड फाउंडर एंड चेयरमैन व दादा साहब फाल्के आईकॉन अवॉर्ड फिल्म फाउंडर के राष्ट्रीय अध्यक्ष भैरू जैन, प्रकाश तिवारी सिंगर, मीनाक्षी देवयानी महाराष्ट्र एक्ट्रेस ने दादा साहब फाल्के आईकॉन अवॉर्ड 2021 देकर सम्मानित किया और उनके (Bappi Lahiri) उज्जवल भविष्य की कामना की।