आरएएस मुख्य परीक्षा: स्थगित करने की मांग न्यायोचित नहीं, सभी भर्तियां निश्चित समय में पूरी करना राज्य सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मुख्य परीक्षा (RAS Main Exam)में शामिल हो रहे अधिकांश अभ्यर्थी चाहते हैं कि परीक्षा तय समय पर हो।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मुख्य परीक्षा (RAS Main Exam)में शामिल हो रहे अधिकांश अभ्यर्थी चाहते हैं कि परीक्षा तय समय पर हो।

जयपुर। आरएएस मुख्य परीक्षा (RAS Main Exam) का आयोजन भी 25 एवं 26 फरवरी, 2022 को आरपीएससी (RPSC) के कैलेण्डर के अनुसार किया जा रहा है। सभी भर्तियां एक निश्चित समय में पूरी करना राज्य सरकार की प्राथमिकता में है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाएं समयबद्ध रूप से आयोजित कर राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) एवं राजस्थान कर्मचारी बोर्ड (Rajasthan Staff Board) द्वारा भर्ती कैलेण्डर जारी कर उसके अनुरूप परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

आरएएस मुख्य परीक्षा (RAS Main Exam) को स्थगित करने की मांग न्यायोचित नहीं:

उन्होंने कहा कि मुख्य परीक्षा (RAS Main Exam)में शामिल हो रहे अधिकांश अभ्यर्थी चाहते हैं कि परीक्षा तय समय पर हो। परीक्षा स्थगित होना अधिकांश परीक्षार्थियों के हित में नहीं है क्योंकि इससेे उन पर आर्थिक एवं मानसिक दबाव पड़ेगा। ऎसे में, कुछ अभ्यर्थियों द्वारा की जा रही मुख्य परीक्षा को स्थगित करने की मांग न्यायोचित नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आरएएस की भर्ती प्रक्रिया के तीन चरणों प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा (RAS Main Exam) एवं साक्षात्कार को एक वर्ष में पूरा करने के लिए प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा के बीच 90 से 100 दिन का अंतराल रखना आवश्यक है। इससे अधिक अंतराल होने से तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है।

उन्होंने कहा कि आरएएस मुख्य परीक्षा (RAS Main Exam) का आयोजन समय पर नहीं होने से आरपीएससी द्वारा जारी भर्ती कैलेण्डर की अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी विलम्ब होने की आशंका है। पूर्व में भी वर्ष 2013 से लेकर 2021 के बीच आयोजित आरएएस भर्ती परीक्षाओं को लेकर न्यायालय में वाद दायर होने से भर्ती प्रक्रिया पूरी होने में विलम्ब हुआ है।

उन्होंने कहा कि आरएएस भर्ती 2021 (RAS Recruitment 2021) की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर, 2021 को हुआ था एवं परिणाम 19 नवम्बर, 2021 को जारी किया गया था। ऎसे में मुख्य परीक्षा (RAS Main Exam) की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय मिला है।

मुख्य परीक्षा (RAS Main Exam) का अधिकांश सिलेबस यथावत:

मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों का यह कहना भी तर्कसंगत नहीं है कि परीक्षा के पाठ्यक्रम में बदलाव के कारण उन्हें तैयारी का पूरा समय नहीं मिल पाया क्योंकि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा पूर्व में यह स्पष्टीकरण जारी किया जा चुका है कि पाठ्यक्रम में थोड़ा सा बदलाव वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप किया गया समसामयिक बदलाव है। नए शामिल किए गए टॉपिक पुराने विषयों से जुड़े हुए ही हैं तथा परीक्षा का अधिकांश सिलेबस यथावत है। इससे मुख्य परीक्षा में बैठ रहे अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Examinations) के सुचारू आयोजन पर सुझाव देने के लिए कुमावत कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी की सिफारिशों के अनुरूप आरपीएससी भर्ती कैलेण्डर के आधार पर परीक्षाओं का आयोजन कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *