जिला जल एवं स्वच्छता मिशन: जल जीवन मिशन की मासिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन, जिला कार्य योजना का किया अनुमोदन

सोमवार को जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया की अध्यक्षता में किया गया।
सोमवार को जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया की अध्यक्षता में किया गया।

नागौर। सोमवार को जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य सचिव एवं जन स्वा अभि. विभाग के अधीक्षण अभियन्ता हिमाशुं गोविल ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिला कार्य योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के अन्तर्गत कुल 1589 ग्रामों में से 3 ग्राम नगरीय निकाय में सम्मिलित होने के कारण और मूण्डवा ब्लाॅक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत थिरोद में 3 ग्रामों का ग्राम कार्य योजना का अनुमोदन लम्बित है जिसके कारण कुल 1583 ग्रामों की अनुमोदित ग्राम कार्य योजनाओं का जिला स्तर पर जिला कार्य येाजना का अनुमोदन करवाने हेतु प्रस्तुत किया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

अति. जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सभी सदस्यो के समक्ष जिला कार्य योजना का अवलोकन करने के पश्चात् उसका अनुमोदन किया। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत कार्य को निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप पूरा करें तथा इस मिशन को सफल बनावें।

आईएसए के जिला परियोजना प्रबन्धक ने बताया कि जिले में 1586 ग्रामों में से 1291 ग्रामों में बैंक खाते खुलवाये गये है व शेष खाते शीघ्र ही खुलवा दिये जायेंगे।

बैठक के दौरान पीआईयू प्रथम अधीक्षण अभियन्ता केसी मीणा, बीएस जाजू, जीएस मीणा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सिकरामाराम चोयल, भूजल वैज्ञानिक आर.के. गोदारा, आरसीएचओ डाॅ मुश्ताक अहमद, अधिशाषी अभियन्ता पीएमसी डीडवाना सतीश अरोड़़ा, दिनेशचन्द्र गुप्ता मकराना, एडीपीसी बस्तीराम सांगवा, डीपीएमयू के एनआर के पटनायक, श्यामलाल कोरी, संतपाल, जिला आईईसी सलाहकार मोहम्मद शरीफ छींपा, आईएसए के जिला आईएमआईएस मोहनराम आदि मौजूद थे। (तेजाराम लाडणवा की रिपोर्ट )

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *