पार्किंग ठेके के विरोध में लामबंद हुए दुकानदार: विधायक ने कहा यूडी टैक्स के बाद पार्किंग शुल्क, लूट नहीं मचने देंगे

दुकानों के आगे वाहन पार्किंग (Vehicle Parking Contract) का ठेका दिए जाने के विरोध में नगर के दुकानदार लामबंद हो गए है।
दुकानों के आगे वाहन पार्किंग (Vehicle Parking Contract) का ठेका दिए जाने के विरोध में नगर के दुकानदार लामबंद हो गए है।

जयपुर। चौमूं नगरपालिका द्वारा थाना मोड़ से बस स्टैंड तक दुकानों के आगे वाहन पार्किंग (Vehicle Parking Contract) का ठेका दिए जाने के विरोध में नगर के दुकानदार लामबंद हो गए है। ठेके (Parking Contract) को निरस्त करने मांग को लेकर दुकानदार विरोध पर उतर आये है।

अपने पूर्व कार्यकाल में विवादों में रही अधिशासी अधिकारी वर्षा चौधरी के एपीओ होकर पुनः आते ही विवाद फिर शुरू हो गए है। अभी उनके एपीओ होकर वापस आने का विवाद थमा नहीं की एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

अधिशासी अधिकारी वर्षा चौधरी (Executive Officer Varsha Chaudhary) चौमूं नगरपालिका में अपने पूर्व के कार्यकाल में खूब विवादों में रही जिसके चलते प्रशासनिक कारणों से उन्हें एपीओ (APO) किया अब वापस चौमूं आने पर फिर विवाद शुरू हो गया है। अभी उनके एपीओ होकर वापस आने का विवाद थमा ही नहीं की एक और बड़ा विवाद खड़ा हो गयाहै।

चौमूं नगरपालिका द्वारा हाल ही में बस स्टैंड से थाना मोड़ तक दुकानों के सामने वाहन पार्किंग का ठेका दिया गया है कि जाम की स्थिति ना बने। लेकिन यह ठेका दुकानदारों के लिए सिरदर्द साबित होता लग रहा है।

दुकानदारों ने बताया कि आज सुबह करीब 15 से 20 लोग उनकी दुकानों पर गए और धमकी भरी भाषा में कल से गाडी खड़ी करने पर पार्किंग लगेगी ये बोल कर आये। इस पर दुकानदारों एक दूसरे से राय की तो सामने आया कि सभी के साथ ऐसा ही हुआ है। इस पर दुकानदार लामबंद होकर नगरपालिका पहुंचे और ईओ (EO) से मिले तो ईओ ने चेयरमैन (Chariman) से बात करने की कही। दुकानदारों ने नगरपालिका और चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान विधायक रामलाल शर्मा भी नगरपालिका के बाहर पहुंचे तो दुकानदारों ने उन्हें अपनी पीड़ा सुनाई और ज्ञापन सौपा। विधायक शर्मा ने कहा कि संगठित गिरोह बनाकर बदमाशों द्वारा गुंडागर्दी करने की कोशिश की गई मैंने एसएचओ को इन कार्यवाही के लिए कहा है। यूडी टैक्स के बाद पार्किंग का पैसा वसूल (Parking Contract) कर रहे है लूट नहीं मचने देंगे। व्यापारियों ने ज्ञापन में पार्किंग ठेके पर पुनर्विचार करने की बात कही है।

नगरपालिका के सामने (Parking Contract) बड़े सवाल:

  1. जब ट्रैफिक जाम के चलते पार्किंग ठेका (Parking Contract) दिया गया है तो मुख्य बाजार में क्यों नहीं दिया गया ?
  2. इस ठेके को वाटर वर्क्स से क्यों नहीं शुरू किया गया जबकि तहसील के सामने भी जाम लगता है ?
  3. ठेका देना ही था तो पार्किंग की व्यवस्था गणगौरी चौक में की जानी चाहिए थी ?
  4. पार्किंग का ठेका देने के बाद पैदल लोग कहां चलेंगे उनके लिए क्या व्यवस्था होगी ?
  5. बैंको में आने ग्राहकों के पैसे दूकानदार क्यों भुगतेंगे ?
  6. ठेके की शर्ते सार्वजानिक की जानी चाहिए थी ?
  7. क्या ऐसी व्यवस्था राजधानी में भी लागू है?

वीडियो के माध्यम से देखें पूरी खबर…

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *