जयपुर। रीट (REET exam 2021) मामले को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने बड़ा फैसला लिया है। रीट परीक्षा 2021 को रद्द (REET exam 2021 Canceled) कर परीक्षा दुबारा करने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कैबिनेट बैठक में REET लेवल-2 (REET exam 2021) की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है। लेवल-1 की प्रक्रिया पूर्ववत जारी रहेगी। अब दोनों लेवल मिलाकर कुल 62,000 पदों के लिए भर्ती होगी।
HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
मुख्यमंत्री ने कहा कि REET परीक्षा (REET exam 2021) में गड़बड़ी की जांच SOG कर रही है। हमारी सरकार हर दोषी को सजा दिलाकर युवाओं के साथ न्याय सुनिश्चित करेगी। 25 लाख के लगभग बैठे थे परीक्षार्थी।