सम्मान समारोह आयोजित: भामाशाह ,चिकित्सक व मीडियाकर्मियों का हुआ सम्मान; जल बचाओ, पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ समिति ने किया सम्मान

श्रीमाधोपुर शहर  में गुरुवार को जल बचाओ, पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ समिति द्वारा कोरोना संकटकाल में आवश्यकता वाले परिवारों को सेवा देने वाले विभिन्न लोगों को सम्मानित (Honored) किया गया।
श्रीमाधोपुर शहर में गुरुवार को जल बचाओ, पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ समिति द्वारा कोरोना संकटकाल में आवश्यकता वाले परिवारों को सेवा देने वाले विभिन्न लोगों को सम्मानित (Honored) किया गया।

सीकर। जिले के श्रीमाधोपुर (Shrimadhopur) कस्बे में गुरुवार को जल बचाओ, पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ समिति द्वारा कोरोना संकटकाल में आवश्यकता वाले परिवारों को सेवा देने वाले विभिन्न लोगों को सम्मानित (Honored) किया गया। समिति के अध्यक्ष परमानंद सोनी की अध्यक्षता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना रतन लाल भार्गव , मंगल चन्द्र मीणा सहायक निदेशक अभियोजन , इंदिरा शर्मा निदेशक सांख्यिकी शिक्षा विभाग, समिति सचिव  सीताराम सैनी, संरक्षक स्वतंत्रता सेनानी कालीदास स्वामी के आतिथ्य में सम्मान (Honored) समारोह एस बी एन कालेज  सभागार में आयोजित किया गया।

सम्मान समारोह (Honor Ceremony) में भामाशाह ,चिकित्सक, प्रकृति से संबंधित कार्य करने वाले( पौधारोपण) कोरोना संकटकाल में आवश्यकता वाले परिवारों को सेवा देने वाले, श्रीमाधोपुर शहर की विभिन्न संस्थाएं, संवाददाताओं तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न लोगों को सम्मानित किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

समिति उपाध्यक्ष तारा चंद मीणा लेखक ने बताया कि समारोह (Ceremony) के दौरान भामाशाह सम्मान से बीरबल कुमार मीणा पूर्व एडिशनल सेंट्रल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर भारत सरकार, संतोष कुमार गोकुल का कोलकाता, शिव शंकर चौधरी, मान सिंह सोनी, महेश सैनी स्टेप बाय स्टेप स्कूल श्रीमाधोपुर, मनोज कुमार शर्मा सीकर, एडवोकेट सुभाष चौधरी श्रीमाधोपुर, राम रतन सोनी , निरंजन लाल सोनी , ओम प्रकाश सोनी, नंदकिशोर शर्मा, सांंवर मीणा , मोहर सिंह खर्रा निदेशक महात्मा गांधी महाविद्यालय श्रीमाधोपुर ,विक्रम सैनी आई आर ए एस, प्रदीप कुमार धायल निदेशक एसबीएन महाविद्यालय श्रीमाधोपुर , शंकर लाल कुमावत , राकेश कुमार गुप्ता , सविता देवी मीणा को सम्मानित किया गया।

चिकित्साकर्मियों में डॉक्टर माधव सिंह , नरेश पारीक बीसीएमओ खंडेला, डॉक्टर जे पी सैनी बीसीएमओ श्रीमाधोपुर, डॉक्टर राजेंद्र मील सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीमाधोपुर ,डॉ. योगेश यादव एसोसिएट प्रोफेसर एस एम एस जयपुर, डॉ. परशुराम भातरा श्रीमाधोपुर का व पर्यावरण प्रेमी सम्मान (Honored) से कैलाश चंद सैनी गणगौर स्वीट्स श्रीमाधोपुर , ईश्वर सिंह समोसा जयरामपुरा खंडेला , ममता रानी व्याख्याता को सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार कोरोना संकट में सेवा के लिए राजू बागवान,प्रभु दयाल सैनी , कैलाश सैनी , मोहनलाल सामोता समर्थपुरा, मनोज कुमार सैनी , जिजेंद्र कुमार सैनी,महेंद्र कुमार गोदारा , शुभम सैनी, सोलू सैनी, हिम्मत सिंह यादव , देवेंद्र सैनी , सुभाष गढ़वाल , प्रकाश चंद सैनी, ललित कुमार सैनी , अशोक कुमार चौधरी , सुनील कुमार भुराडिया, ज्ञान प्रकाश वर्मा, यश सतीजा, बंशीधर बिंवाल, अशोक सोनी, नरेंद्र सैनी, लाल चंद सैनी, बजरंग लाल प्रजापति को सम्मानित (Honored) किया गया।

शहर की विभिन्न संस्थाओं में उप खंड अधिकारी श्रीमाधोपुर, थानाधिकारी श्रीमाधोपुर, नगरपालिका श्रीमाधोपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीमाधोपुर ,लायंस क्लब रोटरी,अलायंस क्लब , कृष्ण गौशाला समिति, महावीर दल, अग्रवाल समाज समिति, डॉक्टर अंबेडकर मंच, रेगर समाज सेवा संस्थान,बजरंग दल, डॉक्टर अंबेडकर मानवतावादी सेवा संस्थान, रोटरी क्लब को सम्मानित किया गया।
 
इसी प्रकार पत्रकार सम्मान (Journalist Honor) से राजेन्द्र शर्मा- दैनिक उद्योग आस पास, किशोर कुमार शर्मा -दैनिक नव ज्योति, महेंद्र सैनी-राजस्थान पत्रिका, मुकेश नवहाल -दैनिक भास्कर ,महेंद्र खड़ोलिया -पंजाब केसरी, लक्की अग्रवाल -जी न्यूज़ (Zee News), संतोष कुमार सैनी -न्यूज़ टुडे, सुवालाल कुमावत -सलोना राजस्थान, हरिश स्वामी- फर्स्ट इंडिया (First India), हरि ओम कुमावत- इंडिया न्यूज राजस्थान (India News Rajasthan),  गजानंद शर्मा -राजस्थान पत्रिका अजीतगढ़,चैतन्य कुमार मीणा -दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) अजीतगढ़, शंकर लाल शर्मा -राजस्थान पत्रिका (Rajasthan Patrika) मूंडरू, श्रवण कुमार सैनी -दैनिक भास्कर मूंडरू को सम्मानित (Honored) किया गया।

उत्कृष्ट कार्यकर्ताओ में विनोद बिहारी तिवारी ,नागरमल गुप्ता मुंडरू , मान सिंह शेखावत जयपुर , बाबूलाल चौधरी श्रीमाधोपुर , सुनील पुरी श्रीमाधोपुर , दिलीप कुमार शर्मा श्रीमाधोपुर, कमलेश कुमार मीणा श्रीमाधोपुर , सुनील कुमार जांगिड़ सरपंच कंचनपुर,  सीताराम वर्मा वरिष्ठ अध्यापक  कंचनपुर, मोहन लाल चेजारा श्रीमाधोपुर , मामराज कुमावत प्रधानाचार्य रलावता, सत्यनारायण मीणा श्रीमाधोपुर , बलदेव सैनी श्रीमाधोपुर का सम्मान (Honored) किया गया। 

समारोह में राजू बागवान, रामजी लाल शर्मा , शिव कुमार वर्मा , बन्ना लाल यादव , शेर सिंह शेखावत , बजरंग लाल केडिया , राजेंद्र कुमार जांगिड़ , मालीराम बिजारणियां ,डॉ मुकेश  निदेशक एस बी एन कालेज श्रीमाधोपुर आदि उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *