जयपुर। बनीपार्क थाना पुलिस (Banipark Police Station) ने 21 सितंबर की दोपहर सूत मिल कॉलोनी में सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर अजय यादव की हत्या (Murder) के मामले का शुक्रवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस (Police) ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी जयराज सिंह गुलाब मार्ग झोटवाड़ा और प्रवीण कुमार नारनौल महेंद्रगढ़ हरियाणा के रहने वाले हैं। आरोपी जयराज सिंह ने वारदात से पहले अजय की हत्या करने वाले बदमाशों को सिम उपलब्ध कराई थी वहीं प्रवीण कुमार ने वारदात के बाद फरारी काटने आए बदमाशों को शरण और रुपए दिए थे।
पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner of Police) पश्चिम ऋचा तोमर ने बताया जांच में सामने आया है कि मृतक अजय यादव और आरोपी मुकेश यादव के बीच 8 साल से दोस्ती थी। साल 2015 में गगन पंडित पर फायरिंग करने के बाद अजय यादव फरारी काटने मुकेश यादव से अजमेर में मिला था। तो वहां पर मुकेश यादव द्वारा अजय यादव को उसका चैप्टर क्लोज होनें जैसी बात कही।
अजय यादव की कोई सहायता नहीं की जिसके कारण मुकेश यादव व अजय यादव के बीच मन मुटाव शुरु हो गया। कालान्तर में दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया। साल 2020 में मुकेश यादव और प्रदीप यादव साल 2020 में मालवीय नगर थाने के हिस्ट्रीशीटर मनीष सैनी की शादी में शामिल हुए थे। उन्होंने शादी की एक फोटो फेसबुक पर अपलोड कर अजय यादव को अपनी ताकत दिखाई थी।
इसके बाद अजय यादव के साथी हिमांशु जांगिड़ और बंटी शर्मा ने झोटवाड़ा थाने के हिस्ट्रीशीटर प्रदीप यादव पर फायरिंग कर दी थी। तब प्रदीप यादव व मुकेश यादव दोनों ही अजय को दोषी मानने लगे। इसके बाद मुकेश यादव और प्रदीप यादव ने षड्यंत्र रचते हुए बदमाशों के द्वारा 21 सितंबर को दोपहर अजय यादव की हत्या (Murder) कर दी। हत्या के बाद विरेन्द्र सिंह व अक्षय माचड़ा, धाबास, 200 फिट बाईपास होते हुये पाली चले गये। वहीं मुकेश यादव और एक अन्य रोड नंबर 14 से बस में बैठकर सीकर की तरफ चले गए।
उन्होंने बताया कि झोटवाड़ा थाने के हिस्ट्रीशीटर प्रदीप यादव, वैशाली नगर थाने के हिस्ट्रीशीटर मुकेश यादव, करणी पैलेस वैशाली नगर निवासी विरेंद्र सिंह, खातीपुरा रोड झोटवाड़ा निवासी अक्षय सिंह और एक अन्य को नामजद किया गया है। गौरतलब है कि पुलिस (Police) मामले में फरार अन्य बदमाशों की तलाश लगी हुई है।