नागौर/ मेडतासिटी। मीरा की जन्म स्थली मेड़ता नगरी का स्थापना दिवस (Merta Nagar Foundation Day) 7 अप्रैल को मनाए जाने को लेकर उपखंड अधिकारी शेतान सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद में शहर के व्यापारिक संगठन राजनीतिक संगठन बुद्धिजीवी की एक बैठक का आयोजन किया गया
मीरा नगर का स्थापना दिवस (Merta Nagar Foundation Day) 7 अप्रैल को बड़ी धूमधाम के साथ धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाने का निर्णय लेते हुए एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें एक दर्जन से भी अधिक बुद्धिजीवीओ को शामिल किया गया है।
बैठक में 6 अप्रैल की संध्या में विराट कवि सम्मेलन आयोजित करने के साथ ही 7 अप्रैल को प्रात: शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए प्रभात फेरी निकाली जाएगी जिनमें विभिन्न प्रकार की झांकियों को शामिल किया जाएगा। 10:30 बजे प्रतिभाओं एवं भामाशाहों का सम्मान समारोह (Samman Samaroh) आयोजित किया जाएगा। साथ ही मीराबाई के वंशजो को भी आमंत्रित किया जाएगा। पूरे दिन धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
बैठक (Merta Nagar Foundation Day) में मेडता के पूर्व विधायक रामचंद्र झा जारोड़ा, मेड़ता नगर पालिका चेयरमैन गोतम टाक, मेडता पंचायत समिति के प्रधान संदीप चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार देव किशन राजपुरोहित, एडवोकेट जगदीश नारायण शर्मा, मीरा महिला मंडल की अध्यक्षा उमा शर्मा रजत, मेड़ता व्यापार एवं उद्योग संग के अध्यक्ष हस्तीमल डोसी, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन रुस्तम अली प्रिंस, मेड़ता तहसीलदार भागीरथ चौधरी, ब्लॉक सीएमएचओ सुशील दिवाकर, भैसडा सरपंच अभ्येसिंह, मेड़ता नगरपालिका पार्षद ओम प्रकाश गहलोत, महेंद्र भाकर, दिलीप टाक, दशरथ सारस्वत, माणक सैन, नगर पालिका ब्रांड एंबेसडर विकास अजमेरा, हिंदू सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के संयोजक गणपत सिंह, पीडीहार अध्यक्ष नवरत्न मल पवार, सचिव अमित टाक, मीरा तैराकी संघ के अध्यक्ष राज कुमार दहिया सहित शहर के अनेकों संगठनों के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवी गण मौजूद रहे। (तेजाराम लाडनवा की रिपोर्ट )